Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2015

वे कौन थे : Mystery of Alien

वे कौन थे (Alien Mystery) : प्रस्तुत घटना सन 1967 के जुलाई माह की है एवं यह यु .एस.ए . स्थित ओहयो प्रान्त के तोलिडो नमक स्थान के एक किसान से संभंधित है ! रिचर्डसन नामक इस किसान के साथ एक बड़ा ही अजीब वाक्या पेश आया ! रिचडर्सन के ट्रैक्टर की एज अहिब तरह की यान से टक्कर हो गयी !  इस कथित यान एवं ट्रैक्टर की मध्य बरी जोरदार की टक्कर हुई, परन्तु रिचडर्सन यह देखकर आश्चयर्चकित रह गया की टक्कर लगने के कुछ ही क्षणों के बाद वह यान पुनः उड़ गया ! इस घटना के बाद जो घटित हुआ, वह और भी अजीब था ! रिचडर्सन ने अपने साथ घाटी इस घटना की जानकारी "एपरो" (एरियल फिनोमिना रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ) नामक एक अन्वेषण संस्थान को दी ! इसके ठीक तीन दिन बाद दो व्यक्ति उसके घर आए और उससे घटना के सन्दर्भ में सवाल-जबाब करने लगे ! बाद में रिचडर्सन को पता लगा की वे लोग "एपरो " से नहीं आए थे ! इसके अगले हफ्ते दो और व्यक्ति रिचडर्सन से मिलने उसके घर आए ! आगंतुक काले लिबास पहने हुए थे और देखने में कुछ अजीब से लग रहे थे ! उन दोनों लोगों ने रिचडर्सन को धमकी दी की अगर वह अपनी एवं अपने परिवार की भलाई चाहत

नाजका का रहस्य : Mystery of Najka - Alien Story

नाजका का रहस्य (Real Alien Story in hindi) : एक चुनौती भरा निर्माण पेरू स्थित नाजका के समतल इलाके में देखने को मिलता है ! इस इलाके में हजारों वर्ष पहले मानव द्वारा  निर्मित कुछ रहसयमय निशान हैं ! ये निशान एक लम्बी मगर समतल, समकोण एवं सटीक पत्थरों से निर्मित लाइनें हैं।  ये लाईने या पत्थरों की कतारें वहां रहने वाले स्थानीय इंडियंस दवारा निर्मित की गयी थीं ! इनका निर्माण धरती के ऊपर की पतली परत को खोदकर उसके निचे पड़े पत्थरो  को जो  रंग में सतह से अलग हैं, उभार कर किया गया गया है ! इन लम्बी लम्बी पत्थरों की कतार को जमीन  पर से देखने पर सिवाय एक अभूझ मकरजाल के कुछ और नजर नहीं आती, परन्तु ऊपर आकाश से देखने पर यही मकरजाल मनमोहक एवं कलाकारी का एक शानदार नमूना नजर आता है ! पत्थरों से निर्मित इन सैकड़ों फुट घुमावदार आकृतियों के अलावा पशु पक्षियों के भी आकार बनाए गए स्पस्ट दिखाई देता हैं ! सैकड़ों मीटर लम्बी इन आकृतियों को देखकर दिमाग आश्चर्य और विस्मय से सुन्न होने लगता है ! इन रहस्यमय नाजका रेखाओं के बारे  में कोई भी निश्चित  तौर पर नहीं बता सका है की वस्तुतः उनके निर्माण के पीछे प

क्या अन्य ग्रहों पर जीवन है ? (एलियन से सम्बंधित रोचक कहानियाँ)

क्या अन्य ग्रहों पर जीवन है ? Life on other Planet : इस ब्रह्माण्ड में सैकड़ों अरबों की संख्या में तारे और ग्रह हैं । क्या यह संभव है की ऐसे में सिर्फ पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है की जीवन हो ? क्या इस अनंत विस्तार वाले बर्ह्माण्ड में हम अकेले हैं या हमसे पर भी कहीं किसी रूप में जीवन है ?  क्या यह संभव नहीं की अरबों सितारों और ग्रहों में कहीं भी विकसित सभ्यताएं मौजूद हों ? इन्ही सवालों के जबाब पाने के लिए वैज्ञनिकों ने इस बर्ह्माण्ड में मौजूद विकसित सभयताओं की गिनने का प्रयास किया है ।  यह प्रयास वैज्ञनिकों ने एक फार्मूले के तहत किया है ! इस फार्मूले  के आधार है, सितारों की संख्या और उनकी तुलना में ग्रहों की संख्या ! इनकी तुलनात्मक संख्या और उसमे होने वाले जीवन की सम्भवना ! संभावना एक मानसिक सभ्यता की ! संभावना एक सभ्यता के विकास की और अन्य कारकों की ! इन सभी संभावनाओं एवं अन्य तथ्यं की जब वैज्ञनिकों ने अपने फार्मूलों की परिधि में जांचा, तो नतीजे बड़े चौंकाने वाले निकले ! इन नतीजों के अनुसार इस बर्ह्माण्ड में कम से कम 10 लाख सभ्यतायें तो हमारे ही स्तर की होंगी ! इस बात से भी इंकार नहीं