Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2016

उड़ते हुए चुर्भुज : Real Story of Alien UFO

उड़ते हुए चुर्भुज : Real Story of Alien UFO in hindi - लाखों लोग रोज आकाश को निहारते हैं ! हम लोगों ने भी अनेक अवसरों पर आकाश को निहारा होगा, पर हमआकाश में मौजूद चांद-तारों को देखकर कभी भी कुछ ढूंढते नहीं हैं, परंतु पेशेवर खगोलशास्त्री शक्तिशाली दूरबीनों की मदद से घंटो तक आकाश को निहारा करते है !  किसी ऐसी चीज की आशा में जो सामान्य न हो, जो सामान्य से अलग कुछ विशेषता लिए हो ! मसलन कोई नया ग्रह या सितारा खोजना या फिर पहले से खोजे गए किसी ग्रह-नक्षत्र के बारे में कोई ऐसी चीज खोजना, जो अपने आप में सर्वथा नई हो !  ये लोग अपने काम में माहिर होते है ! इनसे किसी प्रकार की गलती होने की गुंजाइश नहीं नहीं रहती, परंतु कभी-कभी इनके द्वारा भी किसी ऐसी चीज को देख लिया जाता है, जिसके बारे में आज आदमी तो क्या, वे खुद भी नहीं बता पाते !  ऐसा ही रोचक घटना सन् 1949 में एक रात को क्लाइड टॉम्बो, एक अमरीकी खगोलशास्त्री जिसने सर्वप्रथम प्लूटो ग्रह को खोजा था, के साथ घटित हुई ! उस रात आकाश का निरीक्षण करते हुए अचानक ही क्लाइड की नजर एक अविश्वसनीय नजारे पर पड़ी !  उसने आकाश में चमकते हुए चतुर्भुजों के एक समूह

वो अद्भुत नजारा - Real Story Of Alien

वो अद्भुत नजारा - Real Story Of Alien : हजारों लोगो द्वारा एक साथ किसी चीज को देखा जाना और उनमें से किसी के भी द्वारा यह न समझ पाना कि वे लोग जो कुछ देख रहे हैं, वह वास्तव में है क्या ? एक अद्भुत आश्चर्य ही कहा जाएगा !  ऐसा ही एक अद्भुत एवं अनोखी घटना 6 जून , 1966 को ग्राफटन, न्यू साउथ वेल्स , (आस्ट्रेलिया ) में घटी ! घटना रात के ठीक आठ बजे की है !  कॉन्सटेबल मर्सर और वुडमेन अपनी नियमित ड्यूटी के अनुसार ग्राफटन पुलिस स्टेशन में मौजूद थे कि ठीक आठ बजे फोन की घंटी घनघनाई। फोनकर्ता ने फोन पर जो बात बताई, वह उन दोनों कॉन्सटेबलों के लिए अपने आप में हास्यपाद होने के साथ अजीब अद्भुत भी थी !  फोनकर्ता ने फोन पर बताया कि ऊपर आकाश में कोई अद्भुत और अजीब चीज मौजूद थी और शायद पुलिस की उसमें कोई रूचि हो सकती थी ! इस अजीब तरह के फोन को सुनकर मर्सर और वुडमेन को लगा कि उनको बाहर जा कर देखना चाहिए कि आखिर माजरा क्या था, मर्सर और वुडमेन ने थाने से बाहर निकलकर ज्यों ही ऊपक की ओर देखा, तो सहसा उनको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ !  ऊपर आकाश में एक अजीबोगरीब रेशनी चमक रही धी ! वह रोशनी ग्राफटन के ऊपर से

रेडियोधर्मिता और उड़न-तश्तरियाँ- Story Of Alien

रेडियोधर्मिता और उड़न-तश्तरियां:-- उड़न-तश्तरियाों के बारे में आज भी स्पष्ट तौर से न जान पाने के पीछे एक सशक्त कारण है , उनका अचानक ऐसे समय ऐसे स्थान पर आना कि जिसके बारे में पहले से किसी को भी पता नहीं होता है !  इसलिए संभव नहीं है कि जिसे उड़न-तश्तरी दिखे , वह उस वक्त जरूरी वैज्ञानिक उपकरणें से सुसज्जित हो ही ! परंतु कभी-कभी ऐसे संयेग हो जाते है , जबकि ऐसा हे जाता है ! ऐसे ही संयोगो के कारण ही हम इन चीजों के बारे में थोड़ा बहुत जान पाते है ! ऐसी ही संयोगों के कारण ही इन चीजों के बारे में थोड़ा बहुत जान पाते हैं ! ऐसी ही एक असाधारण घटना अमरीका में जुलाई , 1951 में घटी ! पूर्वी स्टेट्स के एक विशाल भाग में अनेक स्टेशन स्थापित किए गए थे ! ये स्टेशन प्राकृतिक रेडियोधर्मी के प्रभाव में समय-समय पर होने वाले परिवर्तनों को मापने एवं उन पर नजर रखने के दृष्टिकोण से वहां पर स्थापित किए गए थे !  एक शाम को दो वैज्ञानिकों , जो इस संबंध में अध्ययन कर रहे थे , ने आकाश में उड़ती हुई उड़न-तश्तरी को देखा ! अगले कुछ ही दिनों में अन्य सभी स्टेशनों से डाटा अथवा जानका

गन्ने के खेत में उड़न-तश्तरी-- एलियन का रहस्य - story of Alien

गन्ने के खेत में उड़न-तश्तरी :- सन् 1955 के पतझड़ मौसम की एक सुहानी शाम को क्वीन्सलैंड (आस्ट्रेलिया ) में रहने वाला रॉबिन्सन परिवार अपने बरामदे में बैठा था कि अचानक उनकी नजर दक्षिण की तरफ से आ रही एक तेज चमकीली रोशनी पर जा पड़ी ! उन्होने देखा कि वह रोशनी नजदीक आते-आते गोते लगाने लगी थी ! रॉबिन्सन ने सोचा कि वह रोशनी शायद किसी छोटे यान की थी , जो शायद आपात लैंडिंग की कोशिश में था !  एक क्षण के लिए तो शायद उनका सोचना सही ही था , क्योंकि वह रोशनी घरों के ऊपर से होती हुई नजदीक स्थित पेड़ों के एक झुंड में जा समाई !  परंतु रॉबिन्सन परिवार को कोई धमाका सुनाई नहीं दिया , अपितु इससे वातावरण में एक अजीब-सी खामोशी छा गई ! फिर कुछ ही क्षणों के बाद रॉबिन्सन परिवार ने उस कथित यान को उन पेड़ों के झुरमुट से होकर पुनः उड़ान भरते हुए देखा ! यान बड़े ही आश्चर्यजनक रूप से बहुत ही धीमी गति से उड़ान भर रहा था !  रॉबिन्सन ने देखा कि यान एक सीधी उड़ान न उड़कर गन्ने के खेत के टेढे-मेढे किनारों के ऊपर उड़ान भर रहा था ! खेत को पीछे छोड़ता हुआ वह यान रॉबिन्सन के घर से कोई 100 मीटर द