उड़ते हुए चुर्भुज : Real Story of Alien UFO in hindi - लाखों लोग रोज आकाश को निहारते हैं ! हम लोगों ने भी अनेक अवसरों पर आकाश को निहारा होगा, पर हमआकाश में मौजूद चांद-तारों को देखकर कभी भी कुछ ढूंढते नहीं हैं, परंतु पेशेवर खगोलशास्त्री शक्तिशाली दूरबीनों की मदद से घंटो तक आकाश को निहारा करते है ! किसी ऐसी चीज की आशा में जो सामान्य न हो, जो सामान्य से अलग कुछ विशेषता लिए हो ! मसलन कोई नया ग्रह या सितारा खोजना या फिर पहले से खोजे गए किसी ग्रह-नक्षत्र के बारे में कोई ऐसी चीज खोजना, जो अपने आप में सर्वथा नई हो ! ये लोग अपने काम में माहिर होते है ! इनसे किसी प्रकार की गलती होने की गुंजाइश नहीं नहीं रहती, परंतु कभी-कभी इनके द्वारा भी किसी ऐसी चीज को देख लिया जाता है, जिसके बारे में आज आदमी तो क्या, वे खुद भी नहीं बता पाते ! ऐसा ही रोचक घटना सन् 1949 में एक रात को क्लाइड टॉम्बो, एक अमरीकी खगोलशास्त्री जिसने सर्वप्रथम प्लूटो ग्रह को खोजा था, के साथ घटित हुई ! उस रात आकाश का निरीक्षण करते हुए अचानक ही क्लाइड की नजर एक अविश्वसनीय नजारे पर पड़ी ! उसने आकाश में चमकते हुए चतु...
Alien ke bare me sari jankari.