Skip to main content

Posts

Showing posts from 2015

रहस्यमय अजनबी - mystery of alien /story of alien in hindi

रहस्यमय अजनबी - mystery of alien  : अमरीका में अलबामा के फाकविले पुलिस थाने में 11 अक्टूबर, 1973 की रात एक औरत न फोन करके बड़ी ही बात कही। उसने बताया की उसके घर के पास स्थित खेत में उसने एक उड़न-तश्तरी को उतरते हुए देखा है, उसके इस कथन की जाँच करने के लिए पुलिस चीफ ग्रीन्हों, तुरंत ही छानबीन करने के उद्देश्य से की और निकल पड़े। अभी ग्रीन्हों घटनास्थल के रास्ते में ही थे की उनक नजर सड़क के बीचोबीच खड़े एक व्यक्ति पर जा पड़ी। कार रोक कर ग्रेन्हों नीचे उत्तर आया। उसके सामने कड़क पर खड़ी शख्सियत बड़ी अजीब-सी लग रही थे। उस आकृति का पूरा शरीर चांदी के रंग के सूट में धका हुआ था। ऐसा लगता था की वह सर से पांव तक चांदी ही चांदी ओढ़े हो। ग्रीन्हों को रूका हुआ देखकर वह शख्सियत धीरे धीरे सधे हुए क़दमों से तरफ बढ़ने लगी। खुशक़िस्मती से उस वक्त ग्रीन्हौ के पास अपना कैमरा था। उसने उस आकृति के कई चित्र खींच डाले। आगे बढ़ते इस जीव को देखकर ग्रेन्हों की समझ में नहीं आया की वह क्या करे। उसे पूर्ण विश्वास हो गया की वह कोई इंसान न होकर किसे अन्य ग्रह से आया कोई विचित्र प्राणी था। जब कुछ न सूझा, तो उसने उसकी और हाथ उ

उड़न तश्तरी का चित्र : UFO Photo

अज्ञात लोक से आये उड़न तश्तरी का चित्र : UFO Photo -  क्या उड़न तश्तरियां सिर्फ इसी शताब्दी में दिखाई देनी शुरू हुई है ? नहीं। इससे पहले भी अनेक अवसरों पर रहस्यमय यानों के देखे जाने का लिखित उल्लेख मिलता है और अगर यह कहा जाए की इससे हजारों-हजार साल पहले भी उड़न तश्तरियों धरती पर आती रही है, तो ? हजारो साल पहले जब आज का सहारा रेगिस्तान, रेगिस्तान नहीं इलाके में हरियाली-ही-हरियाली थी, इस हरियाली में घास की बहुतायत थी। जानवरों के विशाल झुण्ड-के झुण्ड इस इलाके में विचरते थे और घास खाकर अपना पेट भरते थे। इस इलाके में रहने वाली आदिम जातियां अपने भोजन और निर्वाह के लिये इन पशुओं का शिकार किया करती थी। ये शिकारी पशुओं का शिकार तो करते ही थे, साथ ही चट्टानों पर पशुओं की आकृति का चित्रण भी करते थे। उक्त चित्रित चट्टाने हम आज के सहारा रेगिस्तान में हजारो हजार वर्ष बाद भी देख सकते हैं। इन्हीं चित्रित चट्टानों के क्रम में तस्सिली (सहारा स्तिथ एक स्थान ) में कुछ अजीबोगरीब चित्रांकन मिले हैं। ये चित्र अजीब और रहस्यमय इसलिए हैं, क्योंकि इनमे ऐसी अनेक आकृतियाँ चित्रित हैं, जो अजीब तरह के सूट (स्प

साइबेरिया का रहस्य - mysterious story of alien in hindi :---

साइबेरिया का रहस्य : Mystery of Siberia -  समय-समय पर हमारी पृथ्वी पर ऐसे घटनाए होती होती है, जो समस्त लोगो को झझोड कर रख देती है ! इनमे से कुछ प्राकृतिक तो कुछ अप्राकृतिक, अर्थात स्वयं मानव के कारण घटित होती है ! परन्तु कुछ घटनाएं ऐसे भी होती है, जिनके बारे में कभी पता नहीं चलता की उनके पीछे क्या रहस्य रहा था ! समूचे विश्व का ध्यान अपनी और खीचने वाली ऐसे ही एक घटना 30 जून 1908 को रूस के साइबेरिया इलाके में घटित हुए थी ! घटना वाले दिन एक विशाल अग्नि-पिंड आकाश को चीरता हुआ धरती की तरफ बढ़ने लगा ! फिर वह विशाल अग्नि -पिंड एक जोरदार धमाके के साथ धरती से टकराया ! टक्कर इतनी जोरदार थे की समूचे साइबेरिया का इलाका काँप उठा ! कंपन की तीव्रता से सारा इलाका थर्रा गया ! धमाका कितना जोरदार था, इसकी भयावहता का अनुमान इसी बाद से लगाया जा सकता है कि धमाके के बाद धुल और अग्नि का एक विशाल बादल आकाश में बन गया ! हरे पेड़ जो धमाके के स्थान से 30 किलोमीटर के घेरे में थे, धुल धूसरित होकर नष्ट हो गयी ! जोरदार धमाके के असर से 60 किलोमीटर दूर रहने वाले लोग भी उसकी आवाज और कम्पन से बेहोश होकर गिर पड़े !

वारमिनिस्टर का रहस्य - Mysterious Story of Alien in hindi

वारमिनिस्टर का रहस्य - Mysterious Story of Alien in hindi :  अब तक आपने उड़न-तश्तरियों को देखा जाना, उनसे किसी चीज या व्यक्ति विशेष पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पढ़ा या सुना होगा ! परन्तु प्रस्तुत घटना में आप एक पुरे इलाके को, उसमे शामिल हर चीज को , उड़न तश्तरियों द्वारा प्रभावित होने के बारे में पढ़ेंगे ! सन 1960 के दशक के मध्य में इंग्लैंड के स्थित वारमिनिस्टर नामक स्थान पर जो कुछ घटा, वह आज भी एक सनसनीखेज और आश्चर्जनक घटना के सिवा और किसे भी रूप में परिभाषित नहीं हो सका है ! अजीब और रहस्यमय तरंगो के वजह से संपूर्ण इलाके के घरो की छतो की टाइलें खड़खड़ाने लगी, गाड़ियां बिना किसी नुक्स के अपने आप चलनी बंद हो गई और रात को आकाश में अजीबोगरीब रोशनियाँ बड़े ही रहस्यमय तरीके से नाचने लगी थी ! सारा इलाका धमाको की आवाजो से थर्रा उठता ! इन सबसे परे, सबसे विचित्र बात थी उड़न तश्तरियों का दिखाए देना ! पुरे इलाके के आस-पास सैकड़ो की संख्या में पीछे कोई अदृश्य शक्ति काम कर रहे थी ! उक्त रहस्यमय चीज या शक्ति, जो कुछ भी रही हो, परन्तु इन घटनाओ को लेकर शीघ्र ही सारा इलाका प्रसिद्द हो गया ! हजारो क

राष्ट्रपति ने देखी उड़न तश्तरी - President Saw Alien Spaceship

राष्ट्रपति ने देखी उड़न तश्तरी - President Saw Alien Spaceship :  उड़न तश्तरियों के बारे में माना जाता है की ये सुदूर अंतरिक्ष के किसी ग्रह से आती है ! इनके सवार अपने इन यानो में सवार होकर अनेक बार पृथ्वी पर उतर चुके है ! इनको अनेक लोगो ने देखा है, परन्तु इनकी वास्तविकता का रहस्य क्या है ? ये कौन है? कहाँ से आते है, और क्यों आते है ? ये प्रश्न आज भी अनुत्तरित है। ऐसा नहीं है की इनको देखने वाले लोग पागल है अथवा उन्हें भ्रम हुए है ! इनको देखने वालो में सैकड़ो पेशेवर और जिम्मेदार लोग भी शामिल है ! ऐसे ही एक रोचक घटना जिम्मी कार्टर (अमरीका के राष्ट्रपति ) के साथ भी घटित हुए है। घटना सन 1973 की है ! गवर्नर जिम्मी कार्टर (जो आगे चल कर अमरीका के राष्ट्रपति बने ) ने आकाश में एक अज्ञात एवं रहस्यमय चीज को उड़ते हुए देखा। घटना वाले दिन कार्टर, लेरी जॉर्जिया लायंस क्लब के के सदस्यों के साथ जॉर्जिया स्तिथ ठम्सटाउन में बरामदे में बैठे विचार विमर्श कर रहे थे, तभी अचानक उनकी नजर ऊपर आकाश में स्थित एक चमकती हुए रोशनी पर जा पडी। रात होने की वजह से पहले तो उन्होंने सोचा की वह चाँद था ! परन्तु उस

मौसम पर एलियन की भी नजर : Alien Eye on Weather

मौसम पर एलियन की भी नजर : Alien Eye on Weather - हमारे ब्रह्माण्ड ज्ञान और विज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक निरंतर खोज एवं प्रयोग कर रहे है ! शायद ब्रह्माण्ड में दूर कही ऐसे प्राणी या जीव भी है, जो हमारे इन प्रयोगो में रूचि ले रहे है। घटना सं 1957 में ट्रिनिडाड स्तिथ अटलांटिक द्वीप में घटी है ! इस द्वीप से इस साल अनेक गुब्बारे छोड़े गए ! ये गुब्बारे गैस से भरे एवं आकार में बहुत विशाल थे ! इन्हे मौसम वैज्ञानिको ने मौसम की गतिविधियों को जानने के लिए छोड़ा था।  प्रत्येक गुब्बारे के निचे स्थित पैकेटो में वैज्ञानिको उपकरण बंधे थे, जो मौसम वैज्ञानिको को बदलते हुए मौसम से प्रतिपल अवगत करने में सक्षम थे। वैज्ञानिक एक के बाद एक गुब्बारों छोड़ रहे थे। इस कड़ी में छोड़ा गया एक गुब्बड़ा ऊपर जाकर एक बादल की ओट में छिप गया !  बादल में घिरे गुब्बारे का नजर न आना कोई बड़ी बात न थी ! परन्तु वैज्ञानिक यह देखकर हैरान हो गए की गुब्बारे के बादलो की ओट में जाते ही उस पर लैस मौसम सम्बन्धी उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया था।   निचे स्थित आंकड़े संकलित करने वाली मशीन कोई हरकत नहीं कर रहे थे ! फिर कुछ ही क्षणों ब

विचित्र घोंसला : Mystery of Alien

विचित्र घोंसला : Mystery of Alien - जनवरी, 1996 की एक सुबह सात वर्षीय बालिका डेबी हंटर की नींद किसी कारण वस अचानक खुल गई ! डेबी कोरंडल, न्यू साऊथ वेल्स (आस्ट्रेलिया) स्थित अपने दादा के घर में रह रही थी, नींद खुलने पर इस बच्ची ने अपने कमरे की खिड़की से बाहर एक अजीब सी वस्तु देखी।  उसने आकाश से निचे जमीन पर उतरते हुए एक लाल रंग की विशाल वस्तु को देखा ! डेबी उसे देखकर हैरान हो गयी ! उस अजीब सी वस्तु के चारो तरफ नुकीले कांटे से लगे थे ! बाद में जब उसने दादा दादी को बताया, तो उन्होंने इसे बच्ची दवारा देखा गया कोई सपना समझकर इसे ज्यादा एहमियत नहीं दी। बाद में डेबी के चाचा, जो इस कथित जगह के मालिक थे, के आने पर उन्होंने अपने जमीन पर एक अजीब नजारा पाया ! ये अजीब सी वस्तु एक विशाल घोसले के सामान नजर आ रही थी ! उसे देखकर लगता था की मानो रातो रात किसी ने जमीन खोदकर 6 मीटर लम्बा अंडाकार घोसला सा बनाया हो। इस विशाल अंडाकार आकृति के भीतर घास बड़े ही करीने से दबाए हुए थी ! आस पास की किसी भी वस्तु से कोई भी छेड़खानी नहीं की गए थी ! बाद में जाकर पता चला की डेबी द्वारा देखे गए वह वस्तु ठीक उसी स्थान पर

चाँद का रहस्य : Mystery of Moon

चाँद का रहस्य : Mystery of Moon - प्रकृति में ऐसे अनेक अजीब स्थान और अजीबोगरीब चीजे बिखरी पडी है, जो मनुष्य के लिए पहेलियों के सिवा कुछ भी नहीं ! ऐसे पहेलियाँ, जिन्हे सुलझाने के प्रयास में मानव मस्तिष्क खुद ही उलझता जाता है, ऐसे ही एक जटिल और सर खपाने वाली पहेली सं 1996 में सामने आई। 1996 के फरवरी माह में चाँद पर उतरे रूसी यान, लूना-9 ने चन्द्र धरातल के कुछ ऐसे चित्र धरती पर भेजे थे, जिन्हे देखकर वैज्ञानिक आश्चर्य एवं विस्मय से भर गए ! वे उन चित्रो को देखकर उनके बारे में कोई संतोषजनक उत्तर न दे सके। भेजे गए चित्र एक ऐसे क्षेत्र के थे, जहाँ पत्थरों की एक सीध में जाती हुई कई लम्बी लम्बी कतारे थी ! ये चित्र चाँद के जिस हिस्से के थे, उसे कथित रूप से " ओशन ऑफ़ स्टोमर्स " कहा जाता है ! पत्थरो से निर्मित वे रहस्यमय कतारे बहुत ही सफाई से एक सीध में बनी हुई थे और आश्चर्यजनक रूप से हर पत्थर एक ही अकार एवं प्रकार का था ! सिर्फ इतना ही नहीं , कतारो में लगे पत्थरो की दूरी भी विलक्षण रूप से समान थी ! ऐसा लगता था मानो किसी ने चन्द्र धरातल पर उतरने के लिए "एयरपोर्ट " के सामान

उड़न-तश्तरी का पीछा : Chasing UFO Real Story

उड़न-तश्तरी का पीछा : Chasing UFO Real Story - उड़न तश्तरियों का देखा जाना और लोगो दवारा उनका पीछा करना ! इस तरह के अनेक विवरण पढने और सुनने में आए है ! परन्तु 16 अप्रैल, 1996 को अमरीका स्थित ओहयो प्रान्त के पॉर्टेन काउंटी नामक स्थान पर घटी घटना अपने आप में न सिर्फ अनूठी है, वरन ऐतिहासिक भी है।  घटना की शुरुवात उस समय हुए, जब देल स्पोर व् बार्नी नेफ नामक दो पुलिस वाले ओहयो स्थित पोर्टेज काउंटी के इलाके में एक लावारिस पडी कार की जांच कर रहे थे ! अभी वे इस लावारिस पड़ी कार की जाँच पड़ताल कर ही रही थे की अचानक उनकी नजर पास के पेड़ो के एक झुरमुट पर जा पड़ी।  उन दोनों ने देखा की वहां उस जगह पेड़ो के पीछे से अजीब तरह की चमकीली रोशनी चमक रही थी और तभी उनकी नजर एक उड़ती हुई वस्तु पर पड़ी ! वह उड़ती हुई वस्तु एक विशाल आइसक्रीम कोण के आकार की थी ! वह विशालता में एक बड़े मकान के सामान थी।  धीरे धीरे उक्त यान आगे बढ़ने लगा ! रेडियो पर अपने उच्चाधिकारियों से संपर्क साधने एवं उन्हें वस्तुस्थिति बताने पर उच्चधिकारियों द्वारा उन्हें उस यान पर गोलियां चलाने का आदेश प्राप्त हुआ ! परन्तु उन दोनों पुलिस अध

अंतरिक्ष से आए कृषि विशेषज्ञ : Real Alien Story in hindi

अंतरिक्ष से आए कृषि विशेषज्ञ - Real Alien Story : सुदूर अंतरिक्ष से उड़न तश्तरियों में सवार होकर धरती पर आने वाले अज्ञात लोक के वासी हमेशा से धरती पर रहने वालो में रूची लेते आए है ! इनकी रुचियों का केंद्र न सिर्फ इंसान है, अपितु इंसानो दवारा निर्मित वस्तुएं, पशु पक्षी और कई बार उगाए गए वनस्पति भी शामिल है ! 1 जुलाई 1965 को फ्रांस स्थित वेलेनसोल में अपने लेवेंडर के फसल की सार-संभाल के उद्देश्य से मोरिस मॉस तड़के ही घर से निकल पड़ा ! अभी वह अपने खेतो की तरफ पंहुचा ही था की उसने एक सीटी की आवाज सूनी !  आवाज की दिशा में देखने पर उसकी नजर एक विशाल अंडाकार वस्तु पर पड़ी, जो देखने में एक विशाल रग्बी फुटबॉल (अमेरिका में खेला जाने वाला एक लोकप्रिय खेल) जैसी नजर आ रही थी।  इस विशाल अंडाकार आकृति के पास मोरिस को चहलकदमी करती हुए दो आकृतियाँ नजर आई ! पहला ख्याल जो मोरिस के दिमाग में आया की शायद वे दो लड़के उसके खेत से लेवेंडर चुरा रहे थे। ऐसा सोचकर वह उनकी तरफ धीरे धीरे रेंगता हुआ पहुंचा, ताकि वे उसको आता हुआ देखकर भाग न जाएं।  पर उन दो आकृतियों के करीब पहुंचकर तो मोरिस के होश ही उड़ गए ! वे दो आकृत

उड़न तश्तरियों का कहर : Attack of UFO in hindi

उड़न तश्तरियों का कहर : Attack of UFO in hindi - सालो से लोग उड़न तश्तरियों को देखने आए है ! यह बात और है की इनके पीछे की सच्चाई से हम आज भी पूर्णतः अनजान है ! हजारो लोगो ने उड़न तश्तरियों को उड़ते हुए, तो कभी किसी जगह मंडराते हुए देखा है ! परन्तु प्रस्तुत घटना अपने आप में बहुत जयादा सनसनीखेज  है ! यह एक ऐसे घटना है, जब किसी उड़न तश्तरी ने किसी पर हमला किया हो ! 21 अक्टूबर, 1963 की रात में अर्जेटीना के एक रेंच (फार्म हाउस जन्हा घोड़े, भेड़े आदि पाले जाते हो) पर मानो उड़न तश्तरियों का कहर सा टूट पड़ा ! घटना वाली रात सुश्री ओले दे वाले मोरेनो अपनी बहन ओलेंडा और अपने नौकरानी डोस के साथी अपने रेंच में आराम से सो रही थे की तभी अचानक उनकी नींद जोरदार आवाजो और रहस्यमय रोशनी की वजह से खुल गयी ! तीनो औरतो छानबीन करने के उद्देश्य से बहार निकल आई ! बहार निकलने पर उनकी नजर रेंच के गेट से आती हुए रोशनी पर पडी ! ओली ने सोचा की शायद वह रोशनी रेंच के किसी ट्रक  की हेडलाइट्स की वजह से थी ! यह सोचकर वह आगे बढ़ी और उसने रेंच का गेट खोल दिया, ताकि वह ट्रक अंदर आ सके ! गेट खोलकर उसने उस कथित ट्रक पर अ

उड़नतश्तरी द्वारा सड़क की क्षति : UFO on Road

उड़नतश्तरी द्वारा सड़क की क्षति : UFO on Road - प्रस्तुत घटना दक्षिणी अफ्रीका के दो पुलिस अधिकारियों के सन्दर्भ में है ! 16 सितम्बर, 1965 को दक्षिण अफ्रीका स्थित प्रिटोरिया के नजदीक दो पुलिस अधिकारी अपनी गाड़ी में सवार होकर दैनिक गश्त पर निकले हुए थे ! गश्ती के दौरान सड़क के एक मोड़ पर जैसे ही उन्होंने गाड़ी घुमाई, वे सामने स्थित वस्तु को देखकर चौक गए ! मोड़ होने की वजह से वे उस वस्तु को पहले से नहीं देख पाए ! गाड़ी के चालक ने सड़क के बीचोबीच पड़ी उस वस्तु से टकराए जाने से बचने के लिए जोरदार ब्रेक मारे ! गाड़ी एक जोरदार आवाज के साथ उस वस्तु से मात्र कुछ मीटर दूर जाकर रुक गए ! सामने नजर उठाकर देखने पर उन्होंने पाया की उक्त वस्तु का आकार एक विशाल तश्तरीनुमा था ! वह तांबी रंग की थी और उसका व्यास करीब 10 मीटर के लगभग  था ! वह तश्तरी नुमा यान सड़क के बीचोबीच उतरा था ! जिसकी वजह से रास्ता बुरी तरह से बंद हो गया था ! पर कुछ ही क्षणों में वह तश्तरीनुमा यान सड़क से ऊपर हवा में उड़ने लगा ! उसकी इस क्रिया  से उसके नीचे से भयंकर आग की लपटे उठ रही थे और जोरदार गर्जना होने लगी ! पुलिस वाले जो इस दृश

अज्ञात यान की अद्भुत गति : Amazing Speed of UFO

अज्ञात यान की अद्भुत गति : Amazing Speed of UFO  - प्रस्तुत घटना सन 1946 की है ! यह बात उन दिनों की है, जब लोग उरन -तश्तरियों के विज्ञानं से परिचित नहीं थे ! इसी साल के अगस्त माह में अमरीकी वायुसेना के एक पायलट के साथ एक अजीब हादसा हुआ ! कैप्टन जैक फ्लोरिडा के ऊपर से उड़ रहे थे की उन्होंने किसी अज्ञात चीज को अपने ओर आते हुए देखा ! सामने से आने वाली चीज उस समय उपलब्ध यानो से आकार-प्रकार में सर्वथा भिन्न थी और इसीलिए जैक उस चीज को पहचान नहीं पाया ! आने वाली अज्ञात चीज चमकीली एवं अपने पीछे एक आग की पूँछ सी छोरती आ रही थी ! इसे देखकर पहले पहल तो जैक ने सोचा की शायद वह एक उल्कापिंड था, क्योंकि अकसर तीव्र गति से वायुमंडल में प्रवेश करने वाले उल्काओ के पीछे अग्नि पुंज दिखाए देता है, परन्तु अगले ही पल वह यह देखर भयभीत हो उठा की चीज सीधे उसके यान के तरफ चली आ रही थी ! फिर अचानक ही उसके यान से कोई 900 मीटर दूरी से उस अज्ञात यान ने एक खतरनाक मोर काटा और विमान की बाजू से होती हुए दूर क्षितिज की तरफ निकल गई ! इस अज्ञात चीज को अपने पास से गुजरते हुए जैक ने अच्छे तरह से देखा ! उसने देखा की वह अज्

एलियन द्वारा अपहरण की अजीब कोशिश - Kidnapped by Alien

एलियन द्वारा अपहरण की अजीब कोशिश - Kidnapped by Alien in hindi : सुदूर अंतरिक्ष के किसी अज्ञात स्थान से आने वाली उड़ान तश्तरियां और उनके द्वारा मानव के अपहरण की कोशिश, इस तरह की अनेक घटनाएं समय समय पर दर्ज की गए है  हाँ, यह और बात है की इन सबके पीछे छिपे मूल कारण का आज तक पता नहीं चल सका है।  ऐसे ही एक हैरत अंगेज घटना 9 नवम्बर 1979 को लिबिंगटन, स्कटलैंड के राबर्ट टेलर के साथ घाटी ! राबर्ट एक जंगल कर्मचारी था ! घटना वाली दिन राबर्ट ने अपनी वैन को जंगल में एक स्थान पर खड़ा किया और अपने निर्धारित मार्ग पर आगे चल पर ! अभी वह अपने नियत स्थान से कुछ ही दूर चला था की अचानक उसकी नजर सामने स्थित एक अजीब सी चीज पर जा पारी ! उसके सामने एक विसाल डोमनुमा आकृति नजर आ रही थी ! उस विशाल अर्द्धवृत्ताकार चीज को एखर रॉबर्ट आश्चर्यचकित रह गया ! उक्त चीज बड़ी ही विचित्र नजर आ रही थी ! वह स्पस्ट तौर पर जमीन पर पड़े थी, फिर अचानक ही रॉबर्ट के देखते देखते वह यान कुछ क्षणों के लिए अदृश्य हो गई ! कुछ क्षणों में वह वापस दिखाई देने लगी ! रॉबर्ट अभी उस विशाल यान को देख ही रहा था कि उसने पाया की दो छोटे छो

रहस्मय प्राणियों के साथ लड़ाई (एलियन का रहस्य ) story of alien

रहस्मय प्राणियों के साथ लड़ाई (एलियन का रहस्य ) : अमरीका के केंटक्की इलाके में स्थित सततं परिवार का रिहायशी फार्म हाउस था ! घटना वाले दिन यानी 21 अगस्त 1955 सततं परिवार के एक सदस्य ने अपनी जिंदगी में पहले कभी भी न देखे गए नज़ारे को देखा ! उसने एक अजीब तरह के यान को धरती पर उतरते हुए देखा ! इस आश्चर्यजनक दृश्य को देखकर वह पलटकर फार्म की तरफ भागा, परन्तु परिवार के बाकी सदस्यों ने उसकी किसी भी बात पर विश्वास नहीं किया ! जब उसके दो रिश्तेदार फार्म हाउस से बाहर निकले, तो सच्चाई खुद-बा -खुद सामने आ गए ! सामने का नजारा देखकर उन दोनों के कदम वही रुक गई ! उनकी तरफ आने वाली चीज ऐसी थी, जिसे उन दोनों ने पहले कभी नहीं देखी थी ! उस आकृति को देखकर यो लगता था, मानो गोल मटोल एवं गंजे सिर वाला एक नाटा आदमी उनकी तरफ चला आ रहा हो ! उसके आँखे आश्चर्जनक रूप से डिब्बियो के समान बरी थी ! शरीर पतला मगर हाथ आश्चर्जनक रूप से लंबे थे, जिन्हे वह ऊपर की और उठाए हुए उनकी तरफ बढ़ा चला आ रहा था !  इस रहस्यमय आकृति वाले जीव को देखकर दोनों भयभीत हो उठे ! एक हिंसक पशु को देखकर होने वाले डर और अभूतपूर्व रोमांच

वे कौन थे : Mystery of Alien

वे कौन थे (Alien Mystery) : प्रस्तुत घटना सन 1967 के जुलाई माह की है एवं यह यु .एस.ए . स्थित ओहयो प्रान्त के तोलिडो नमक स्थान के एक किसान से संभंधित है ! रिचर्डसन नामक इस किसान के साथ एक बड़ा ही अजीब वाक्या पेश आया ! रिचडर्सन के ट्रैक्टर की एज अहिब तरह की यान से टक्कर हो गयी !  इस कथित यान एवं ट्रैक्टर की मध्य बरी जोरदार की टक्कर हुई, परन्तु रिचडर्सन यह देखकर आश्चयर्चकित रह गया की टक्कर लगने के कुछ ही क्षणों के बाद वह यान पुनः उड़ गया ! इस घटना के बाद जो घटित हुआ, वह और भी अजीब था ! रिचडर्सन ने अपने साथ घाटी इस घटना की जानकारी "एपरो" (एरियल फिनोमिना रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ) नामक एक अन्वेषण संस्थान को दी ! इसके ठीक तीन दिन बाद दो व्यक्ति उसके घर आए और उससे घटना के सन्दर्भ में सवाल-जबाब करने लगे ! बाद में रिचडर्सन को पता लगा की वे लोग "एपरो " से नहीं आए थे ! इसके अगले हफ्ते दो और व्यक्ति रिचडर्सन से मिलने उसके घर आए ! आगंतुक काले लिबास पहने हुए थे और देखने में कुछ अजीब से लग रहे थे ! उन दोनों लोगों ने रिचडर्सन को धमकी दी की अगर वह अपनी एवं अपने परिवार की भलाई चाहत

नाजका का रहस्य : Mystery of Najka - Alien Story

नाजका का रहस्य (Real Alien Story in hindi) : एक चुनौती भरा निर्माण पेरू स्थित नाजका के समतल इलाके में देखने को मिलता है ! इस इलाके में हजारों वर्ष पहले मानव द्वारा  निर्मित कुछ रहसयमय निशान हैं ! ये निशान एक लम्बी मगर समतल, समकोण एवं सटीक पत्थरों से निर्मित लाइनें हैं।  ये लाईने या पत्थरों की कतारें वहां रहने वाले स्थानीय इंडियंस दवारा निर्मित की गयी थीं ! इनका निर्माण धरती के ऊपर की पतली परत को खोदकर उसके निचे पड़े पत्थरो  को जो  रंग में सतह से अलग हैं, उभार कर किया गया गया है ! इन लम्बी लम्बी पत्थरों की कतार को जमीन  पर से देखने पर सिवाय एक अभूझ मकरजाल के कुछ और नजर नहीं आती, परन्तु ऊपर आकाश से देखने पर यही मकरजाल मनमोहक एवं कलाकारी का एक शानदार नमूना नजर आता है ! पत्थरों से निर्मित इन सैकड़ों फुट घुमावदार आकृतियों के अलावा पशु पक्षियों के भी आकार बनाए गए स्पस्ट दिखाई देता हैं ! सैकड़ों मीटर लम्बी इन आकृतियों को देखकर दिमाग आश्चर्य और विस्मय से सुन्न होने लगता है ! इन रहस्यमय नाजका रेखाओं के बारे  में कोई भी निश्चित  तौर पर नहीं बता सका है की वस्तुतः उनके निर्माण के पीछे प

क्या अन्य ग्रहों पर जीवन है ? (एलियन से सम्बंधित रोचक कहानियाँ)

क्या अन्य ग्रहों पर जीवन है ? Life on other Planet : इस ब्रह्माण्ड में सैकड़ों अरबों की संख्या में तारे और ग्रह हैं । क्या यह संभव है की ऐसे में सिर्फ पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है की जीवन हो ? क्या इस अनंत विस्तार वाले बर्ह्माण्ड में हम अकेले हैं या हमसे पर भी कहीं किसी रूप में जीवन है ?  क्या यह संभव नहीं की अरबों सितारों और ग्रहों में कहीं भी विकसित सभ्यताएं मौजूद हों ? इन्ही सवालों के जबाब पाने के लिए वैज्ञनिकों ने इस बर्ह्माण्ड में मौजूद विकसित सभयताओं की गिनने का प्रयास किया है ।  यह प्रयास वैज्ञनिकों ने एक फार्मूले के तहत किया है ! इस फार्मूले  के आधार है, सितारों की संख्या और उनकी तुलना में ग्रहों की संख्या ! इनकी तुलनात्मक संख्या और उसमे होने वाले जीवन की सम्भवना ! संभावना एक मानसिक सभ्यता की ! संभावना एक सभ्यता के विकास की और अन्य कारकों की ! इन सभी संभावनाओं एवं अन्य तथ्यं की जब वैज्ञनिकों ने अपने फार्मूलों की परिधि में जांचा, तो नतीजे बड़े चौंकाने वाले निकले ! इन नतीजों के अनुसार इस बर्ह्माण्ड में कम से कम 10 लाख सभ्यतायें तो हमारे ही स्तर की होंगी ! इस बात से भी इंकार नहीं

जलती मिर्च की बदबू - Real Alien Story

जलती मिर्च की बदबू - Real Alien Story : अन्य ग्रहो से आए अज्ञात यानो की देखने का दावा अनेक लोगों ने समय समय पर किया है ! उन यानों की वजह से वातावरण में क्या कोई विशेष महक होती है ? इसका जबाब है की ज्यादातर तो नहीं ! कई मामलो में ऐसा भी हुआ है की जब इस तरह के किसी यान की वजह से आस पास का वातावरण अजीब महक से भर उठा हो !  पर यह एक सच्चाई है की अक्सर ऐसा नहीं होता, परन्तु जब होता है, तो अजीब ही होता है, इन अपरचित यानो की वजह से फैली महक मनमोहक न होकर अप्रिय होती है ! ऐसा ही एक रोचक किस्सा न्यूजीलैंड की ब्लेनहेम में देखा गए अपरिचित यान से सबंधित है। घटना वाली सुबह यानि 13 जुलाई , 1959 की एक औरत अपनी गाय दुह रही थी ! अचानक हॉउस औरत ने यह महसूस किया की उसके चारो और रहस्यमय रूप से हरा प्रकाश फैला हुआ है ! उस औरत ने उत्सुकता वश इस प्रकाश की स्रोत को जानने के लिया ऊपर की और देखा ! उसके आश्चर्य की उस समय कोई सीमा न रही, जब उसने अपने ऊपर आकाश में एक विशाल गोलाकृति के अजीब यान की मंडराते हुआ देखा ! वह यान उसके नजदीक आ रहा था ! बेचारी औरत डर के मारे भागकर पास स्थित एक पेड़ की ओट