वे कौन थे (Alien Mystery) : प्रस्तुत घटना सन 1967 के जुलाई माह की है एवं यह यु .एस.ए . स्थित ओहयो प्रान्त के तोलिडो नमक स्थान के एक किसान से संभंधित है ! रिचर्डसन नामक इस किसान के साथ एक बड़ा ही अजीब वाक्या पेश आया ! रिचडर्सन के ट्रैक्टर की एज अहिब तरह की यान से टक्कर हो गयी ! इस कथित यान एवं ट्रैक्टर की मध्य बरी जोरदार की टक्कर हुई, परन्तु रिचडर्सन यह देखकर आश्चयर्चकित रह गया की टक्कर लगने के कुछ ही क्षणों के बाद वह यान पुनः उड़ गया ! इस घटना के बाद जो घटित हुआ, वह और भी अजीब था ! रिचडर्सन ने अपने साथ घाटी इस घटना की जानकारी "एपरो" (एरियल फिनोमिना रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ) नामक एक अन्वेषण संस्थान को दी ! इसके ठीक तीन दिन बाद दो व्यक्ति उसके घर आए और उससे घटना के सन्दर्भ में सवाल-जबाब करने लगे ! बाद में रिचडर्सन को पता लगा की वे लोग "एपरो " से नहीं आए थे ! इसके अगले हफ्ते दो और व्यक्ति रिचडर्सन से मिलने उसके घर आए ! आगंतुक काले लिबास पहने हुए थे और देखने में कुछ अजीब से लग रहे थे ! उन दोनों लोगों ने रिचडर्सन को धमकी दी की अगर वह अपनी एवं अपने परिवार की भलाई चाहत...
Alien ke bare me sari jankari.