पहरेदार ने देखी रहस्यमय प्राणी:- 3 दिसंबर , 1967 की सुबह को हरबर्ट स्किरमर नामक पुलिस अधिकारी नेब्रास्का (अमरीका ) के ऐशलैंड में अपनी नियमित गश्त पर निकला ! अपनी पुलिस गाड़ी में गश्त पर निकले इस अॉफिसर ने पास के एक खेत से एक अजीब प्रकार के यान को उड़ान भरते हुए देखा ! उसके विवरणानुसार वह कथित यान अंडाकार था और उसमें से निकल रही आवाज भी एक अजीब-सी चिल्लाहट के समान थी ! स्किरमर जब वापस पुलिस स्टेशन पहुंचा , तो उसे पता चला कि उसे वापस आने में जितना उसने सोचा था , उससे कहीं ज्यादा देर हो गई थी ! इसके साथ-ही-साथ उसे कुछ अजीब-सी घुटन महसूस हो रही थी ! सम्मोहित अवस्था में स्किरमर ने वह सब कुछ बताया , जो खुद उसे याद नहीं था ! गश्त के दौरान एक बड़ा ही अजीब एवं रहस्यमय मनुष्य के समान प्राणी उसकी गाड़ी तक आया ! इस अजीब प्राणी की नाक आश्चर्यजनक रूप से लम्बी थी और उसका मुंह होठ विहिन था ! इस रहस्यमय प्राणी ने गाड़ी के अंदर हाथ डालकर स्किरमर को छुआ ! उसके छुने से स्किरमर को पीड़ा हुई थी ! स्किरमर तब आश्चर्यचकित हो उठा , जब उसने उस रहस्यमय ...
Alien ke bare me sari jankari.