कॉनकोर्ड का रहस्य : alien ki kahani - story of alien - सुदूर अंतरिक्ष से आने वाले उड़न-तश्तरी सवार धरती पर क्यों आते हैं, उनकी रूचियां पृथ्वी पर किन चीजों से संबंधित हैं ? ऐसे ही अनेक और भी सवाल हैं कि जिनके उत्तर हमें आज भी स्पष्ट तौर पर मालूम नहीं , परंतु एक बात तो तय है कि जब-जब मानव ने किसी विशेष चीज का निर्माण किया या केई विशेष उपलब्धि पाई, तब-तब इन यानों ने इनमें अपनी रूची दर्शाई है ! प्रस्तुत घटना भी ऐसे ही संदर्भों में से एक है ! जब मानव ने हवाई इतिहास में एक अभूतपूर्व सफलता सुपर सोनिक जेट एयरलाइनर कॉनकोर्ड विमान बनाकर पाई, तो यह सफलता अपने आप में किसी ख्वाब के पूरा होने के समान थी ! यह अपने किस्म का सबसे अद्भुत विमान था ! सैकड़ों यात्रियों को लेकर ध्वनि की गति से भी तेज उड़ने वाला यह यान उस समय किसी अजूबे से कम न था ! पहली बार उड़ान के समय इस यान की एक फिल्म खींची गई थी ! इस फिल्म का उद्देश्य इस यान की उड़ान को चित्रित कर इसे सफलता के सबसे ऊंचे शिखर पर पहुंचाना था, परंतु जब इस फिल्म को रिकॉडिंग के बाद देखा गया , तो देखने वालों की आंखे हैरत के मारे खुली-की-खुली...
Alien ke bare me sari jankari.