चकाचक सफाई : Alien Real Story in hindi - घटना 22 सितम्बर, 1974 के दिन शाम के ठीक पांच बजे की है। एक महिला ने लौंसेस्टन स्थित अपने घर (तस्मानिया से करीब 50 किलोमीटर दूर) के सामने अपनी कार खड़ी की। वह वहां अपने एक रिश्तेदार के आने का इंतजार कर रही थी। अचानक कार का रेडियों अपने आप बजने लगा। ठीक उसी क्षण उस महिला ने पास स्थित पेड़ों के झुरमुट से एक चमकीली रोशनी को निकलते हुए देखा। रोशनी को देखने पर उस महिला ने पाया कि वह एक उड़ती हुए कोन (त्रिभुज) आकर की आकृति के शीर्ष से आ रही थी। इस अजीबोगरीब एवं हैरत अंगेज दृश्य को देखकर वह महिला डर गई। डर के मारे उसने अपनी गाड़ी को पीछे करना चाहा, परंतु डर जाने से वह अपना संतुलन कायम न रख सकी और उसकी गाड़ी लहराती हुई सड़क से नीचे स्थित एक खड्डे में जा धंसी। आतंकित महिला अपनी गाड़ी से निकलकर घर की तरफ भाग खड़ी हुई। बाद में जब उस महिला का पति एवं बेटा गाड़ी लेने घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां वह अजीब आकृति वाली उड़ान-तश्तरी तो नहीं मिली, हां, अलबत्ता एक आश्चर्यजनक चीज जरूर देखने को मिली। गाड़ी का अगला आधा हिस्सा बेहद साफ-सुथरा एवं चमक रहा था। क...
Alien ke bare me sari jankari.