यान जिसने बम नहीं बरसाए : UFO story in hindi - युद्ध मानवता के लिए एक अभिशाप है। इसकी विभीषिका का हाल तो सिर्फ वे ही बता सकते हैं, जिन्होंने इसे झेला हो। ऐसा माहौल जिसमें डर और सिर्फ डर हो और चारों तरफ भगदड़ और मौत का तांडव छाया रहता है। युद्ध की इसी भयावहता को मानवता ने द्वितीय विश्वयुद्ध (1939-1945) के दौरान झेला। युद्ध से त्रस्त लोग घंटों डर और दहशत से भरे आकाश की ओर ताकते कि कहीं हवाई हमला न हो जाए। युद्ध के दौरान कहीं भी हवाई हमलों की पूर्व चेतावनी देने का कोई पुख्ता इंतजाम न था। बमवर्षक विमान कहीं से भी अचानक आकर और बम गिरा कर चले जाते थे। अपने नेता मुसोलिनी के नेतृत्व में सन 1935 में इटली ने एबीसीनिया (अब इथोपिया) पर हमला बोल दिया। एबीसीनिया वासियों की अपनी कोई वायु सेना न थी। हर हवाई जहाज जो उन्हें दिखता, तय था कि वो दुश्मन (इटली) का था। युद्ध के इन्हीं दिनों में एबीसीनिया वासियों ने अक्टूबर के दिन आकाश में एक अजीब एवं विचित्र यान देखा। चारों तरफ हल्ला हो गया कि हो-न-हो, यह एक इटालियन यान था। लोग डर के मारे भाग कर यहां-वहां बिखर गए। परंतु अपने डर के बावजूद एबीसीनिया वासी य...
Alien ke bare me sari jankari.