किसने किसको चौंकाया - Alien Ki Duniya Real Stories :
मनुष्य का यह स्वभाव है कि अचानक कुछ घटित होने पर वह चौंक उठता है ! ठीक यही नियम जानवरों के साथ भी लागू होता है ! चौंकाने से संबंधित ये खेल हमेशा एकतरफा होता है ! मसलन अगर मैं अचानक आपको सामने टपक पंडू, तो आप यक़ीनन चौंक पड़ेंगे और मैं आनंदित होऊंगा, परंतु कभी-कभी इसका उलटा भी होता है !
कई बार चौंकने वाला खुद चमक जाता है और यह तय करना मुश्किल हो जाता है की किसने किसको चौंकाया ?
ऐसी ही एक विचित्र घटना 23 अगस्त, 1967 को स्टेनली मोक्जोन के साथ घटित हुई ! घटना रात्रि के अंतिम प्रहर की है ! प्रभात होने में कुछ ही देर थी और ऐसे में स्टेनली ओंटारियो, कनाडा स्थित जॉयसविले के बाहरी इलाकों से
होकर अपनी कार से गुजर रहा था !
घटना के समय स्टेनली हाईवे नंबर पंद्रह से गुजर रहा था की
अचानक उसकी नजर पास के खेत से आती हुई चमकती गाड़ी हरी रौशनी पर जा पडी ! स्टेनली की समझ में कुछ भी न आया की रात्रि के उस अंतिम प्रहर में वहां क्या हो रहा था !
वह अपनी उत्सुकता को दबा न सका और छानबीन के उद्देश्य से उस तरफ निकल पड़ा ! उसने अपनी गाड़ी की सारी बत्तियां बुझा दीं और गाड़ी को सड़क से उतार कर उस रोशनी की तरफ निकल पड़ा !
उस रौशनी के पास पहुँचने पर उसने अपनी गाड़ी की हेड लाइट्स जला दी ! इससे आस-पास रोशनी फैल गयी ! उसके सामने एक विशाल गोल वस्तु पडी थी ! उस विशाल गोले के पास ही उसे दो विचित्र आकृतियां नजर आईं ! वे विचित्र आकृतियां अपने आकार में किसी दस वर्षीय बच्चे के समान थीं और उन्होंने अपेन सर पर अजीब से यन्त्र पहन रखे थे !
स्टेनली को सपने में भी उम्मीद नहीं की थी उसकी उत्सुकता
का ऐसा कुछ परिणाम निकलेगा ! वह वैसा अद्भुत नजारा देख कर चौंक गया, परंतु ऐसा नहीं कि सिर्फ वह ही चौंका !
वे रहस्यमय प्राणी भी अचानक ही स्टेनली को वहां देखकर
चौंक पड़े !
फिर इससे पहले की कोई समझ पाता, वे दोनों रहस्यमय प्राणी दौड़ते हुए अपने यान में चले गए ! अगले ही क्षण वह विशाल गोल आकृति, जो वास्तव में एक उड़न-तश्तरी थी, हवा में ऊपर उठी और उड़ती हुई स्टेनली की नजरो से
ओझल हो गयी !
अगर आपको यह कहानी पसंद आए हो तो कृप्या like share और सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Blogger and blogging se related helps ke leye Www.askhindihub.com par visit kre..........................!
ReplyDeletebahut he badiya blog hai apka. https://www.onlineknowledgeinhindi.com
ReplyDeletesir, nice article
ReplyDelete