उड़न तश्तरियों का कहर : Attack of UFO in hindi - सालो से लोग उड़न तश्तरियों को देखने आए है ! यह बात और है की इनके पीछे की सच्चाई से हम आज भी पूर्णतः अनजान है ! हजारो लोगो ने उड़न तश्तरियों को उड़ते हुए, तो कभी किसी जगह मंडराते हुए देखा है !
परन्तु प्रस्तुत घटना अपने आप में बहुत जयादा सनसनीखेज है ! यह एक ऐसे घटना है, जब किसी उड़न तश्तरी ने किसी पर हमला किया हो !
21 अक्टूबर, 1963 की रात में अर्जेटीना के एक रेंच (फार्म
हाउस जन्हा घोड़े, भेड़े आदि पाले जाते हो) पर मानो उड़न
तश्तरियों का कहर सा टूट पड़ा ! घटना वाली रात सुश्री ओले
दे वाले मोरेनो अपनी बहन ओलेंडा और अपने नौकरानी डोस
के साथी अपने रेंच में आराम से सो रही थे की तभी अचानक
उनकी नींद जोरदार आवाजो और रहस्यमय रोशनी की वजह
से खुल गयी !
तीनो औरतो छानबीन करने के उद्देश्य से बहार निकल आई !
बहार निकलने पर उनकी नजर रेंच के गेट से आती हुए रोशनी पर पडी ! ओली ने सोचा की शायद वह रोशनी रेंच के किसी ट्रक की हेडलाइट्स की वजह से थी ! यह सोचकर वह आगे बढ़ी और उसने रेंच का गेट खोल दिया, ताकि वह ट्रक अंदर आ सके !
गेट खोलकर उसने उस कथित ट्रक पर अपने हाथ में पकड़ी टोर्च से रोशनी की ! जैसे ही उस चीज पर रोशनी पडी, ओली ने देखा की वह ट्रक तो नहीं था, जिसे वह ट्रक समझ रही थी ! वह कुछ और ही निकला ! मारे डर के वे सभी अपने स्थान पर जड़वत हो गयी !
उनके सामने हवा में एक विशाल तश्तरीनुमा आकृति मंडरा रही थी ! इस आकृति के ऊपर एक अर्द्धवृत्ताकार आकृति थी और वह पूरी की पूरी चमक रही थी ! ऐसा लगता था मानो वह धातु की बनी हो ! इस आकृति वाले यान को देखकर वह बुरी तरह भययभीत हो गए ! अचानक उस यान से एक बिजली सी कड़की और जाकर डोरा को लगी ! डोरा इस आघात को सह नहीं पाई और वह जमीन पर जा गिरी !
कुछ ही देर में उस यान की आकृति वाले और भी यान रेंच पर मंडराने लगे ! वे रेंच के ऊपर यहाँ वंहा मड़राने लगे ! उन सभी यानो से तेज रोशनी की किरणे निकल कर नीचे रेंच पर पड़ने लगी ! ऐसा लगता था की मानो वे उस रोशनी की सहारे रेंच की जाँच पड़ताल कर रहे हो !
कुछ देर बाद मंडराते रहने के बाद वे सभी के सभी रहस्यमय यान अनजान दिशा की और उर गयी ! उनके जाने के बाद अगर पीछे कुछ रहा, तो सिर्फ जलते गंधक की बदबू मात्र !
उनके आने का उद्देश्य और उनके हमले का औचित्य आज भी एक राज ही बना हुआ है !
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
परन्तु प्रस्तुत घटना अपने आप में बहुत जयादा सनसनीखेज है ! यह एक ऐसे घटना है, जब किसी उड़न तश्तरी ने किसी पर हमला किया हो !
21 अक्टूबर, 1963 की रात में अर्जेटीना के एक रेंच (फार्म
हाउस जन्हा घोड़े, भेड़े आदि पाले जाते हो) पर मानो उड़न
तश्तरियों का कहर सा टूट पड़ा ! घटना वाली रात सुश्री ओले
दे वाले मोरेनो अपनी बहन ओलेंडा और अपने नौकरानी डोस
के साथी अपने रेंच में आराम से सो रही थे की तभी अचानक
उनकी नींद जोरदार आवाजो और रहस्यमय रोशनी की वजह
से खुल गयी !
तीनो औरतो छानबीन करने के उद्देश्य से बहार निकल आई !
बहार निकलने पर उनकी नजर रेंच के गेट से आती हुए रोशनी पर पडी ! ओली ने सोचा की शायद वह रोशनी रेंच के किसी ट्रक की हेडलाइट्स की वजह से थी ! यह सोचकर वह आगे बढ़ी और उसने रेंच का गेट खोल दिया, ताकि वह ट्रक अंदर आ सके !
गेट खोलकर उसने उस कथित ट्रक पर अपने हाथ में पकड़ी टोर्च से रोशनी की ! जैसे ही उस चीज पर रोशनी पडी, ओली ने देखा की वह ट्रक तो नहीं था, जिसे वह ट्रक समझ रही थी ! वह कुछ और ही निकला ! मारे डर के वे सभी अपने स्थान पर जड़वत हो गयी !
उनके सामने हवा में एक विशाल तश्तरीनुमा आकृति मंडरा रही थी ! इस आकृति के ऊपर एक अर्द्धवृत्ताकार आकृति थी और वह पूरी की पूरी चमक रही थी ! ऐसा लगता था मानो वह धातु की बनी हो ! इस आकृति वाले यान को देखकर वह बुरी तरह भययभीत हो गए ! अचानक उस यान से एक बिजली सी कड़की और जाकर डोरा को लगी ! डोरा इस आघात को सह नहीं पाई और वह जमीन पर जा गिरी !
कुछ ही देर में उस यान की आकृति वाले और भी यान रेंच पर मंडराने लगे ! वे रेंच के ऊपर यहाँ वंहा मड़राने लगे ! उन सभी यानो से तेज रोशनी की किरणे निकल कर नीचे रेंच पर पड़ने लगी ! ऐसा लगता था की मानो वे उस रोशनी की सहारे रेंच की जाँच पड़ताल कर रहे हो !
कुछ देर बाद मंडराते रहने के बाद वे सभी के सभी रहस्यमय यान अनजान दिशा की और उर गयी ! उनके जाने के बाद अगर पीछे कुछ रहा, तो सिर्फ जलते गंधक की बदबू मात्र !
उनके आने का उद्देश्य और उनके हमले का औचित्य आज भी एक राज ही बना हुआ है !
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment