रहस्मय प्राणियों के साथ लड़ाई (एलियन का रहस्य ) : अमरीका के केंटक्की इलाके में स्थित सततं परिवार का रिहायशी फार्म हाउस था ! घटना वाले दिन यानी 21 अगस्त 1955 सततं परिवार के एक सदस्य ने अपनी जिंदगी में पहले कभी भी न देखे गए नज़ारे को देखा !
उसने एक अजीब तरह के यान को धरती पर उतरते हुए देखा ! इस आश्चर्यजनक दृश्य को देखकर वह पलटकर फार्म की तरफ भागा, परन्तु परिवार के बाकी सदस्यों ने उसकी किसी भी बात पर विश्वास नहीं किया ! जब उसके दो रिश्तेदार फार्म हाउस से बाहर निकले, तो सच्चाई खुद-बा -खुद सामने आ गए !
सामने का नजारा देखकर उन दोनों के कदम वही रुक गई ! उनकी तरफ आने वाली चीज ऐसी थी, जिसे उन दोनों ने पहले कभी नहीं देखी थी ! उस आकृति को देखकर यो लगता था, मानो गोल मटोल एवं गंजे सिर वाला एक नाटा आदमी उनकी तरफ चला आ रहा हो !
उसके आँखे आश्चर्जनक रूप से डिब्बियो के समान बरी थी !
शरीर पतला मगर हाथ आश्चर्जनक रूप से लंबे थे, जिन्हे वह
ऊपर की और उठाए हुए उनकी तरफ बढ़ा चला आ रहा था !
इस रहस्यमय आकृति वाले जीव को देखकर दोनों भयभीत हो उठे !
एक हिंसक पशु को देखकर होने वाले डर और अभूतपूर्व रोमांच से अभिभूत होकर उन दोनों ने अपनी अपनी बंदूके
संभाल ली और एकदम नजदीक आ चुके उस रहस्यमय प्राणी
पर गोलियां दाग दी ! धड़ाम की एक आवाज के साथ वह प्राणी पीछे की और जा गिरा ! परन्तु यह क्या, वह उठकर पीछे की ओर भाग गया !
सततं परिवार के वे दोनो सदस्य फार्म हॉउस की तरफ भागे !
परिवार ने घर के अंदर प्रवेश के सभी रस्ते बंद कर दिए ! तभी
वैसा ही एक आंच प्राणी खिड़की से झांकता हुआ दिखा ! उस
पर भी गोलियां दागी गए ! यह लड़ाई कई घंटो तक चली ! हर बार कोई -न -कोई रहस्यमय प्राणी खिड़की आदि से नजर आता ओर हर बार सततं परिवार के सदसय उस पर गोलियां
चलाते रहे ओर वे रहस्यमय यान से उतरे प्राणी मानो घर में घुसने की चेस्टा कर रहे थे !
आखिरकार जब इस लड़ाई का कोई अंत नहीं दिखा, तो सततं परिवार ने वह जगह छोड़ने का फैसला किया ! अपनी बन्दूको को ताने सुरक्षा के एक घेरे में सततं परिवार भागकर अपनी कारो तक पहुंचा ! फिर वे शीघ्रता से इलाके से निकल पड़े !
अगले दिन घटनास्थल पर पहुँचने पर, वहाँ देखने पर कोई भी प्राणी हताहत अवस्था में नहीं मिला ! हाँ , घटना की गवाही देते हुए सततं परिवार दवारा चलाई गई गोलियों के खोल जरूर वहां बिखरे पड़े थे ! वे अजीबोगरीब प्राणी कैसे थे, कहाँ से व क्यों आए थे ? इसे कोई नहीं जान सका !
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
उसने एक अजीब तरह के यान को धरती पर उतरते हुए देखा ! इस आश्चर्यजनक दृश्य को देखकर वह पलटकर फार्म की तरफ भागा, परन्तु परिवार के बाकी सदस्यों ने उसकी किसी भी बात पर विश्वास नहीं किया ! जब उसके दो रिश्तेदार फार्म हाउस से बाहर निकले, तो सच्चाई खुद-बा -खुद सामने आ गए !
सामने का नजारा देखकर उन दोनों के कदम वही रुक गई ! उनकी तरफ आने वाली चीज ऐसी थी, जिसे उन दोनों ने पहले कभी नहीं देखी थी ! उस आकृति को देखकर यो लगता था, मानो गोल मटोल एवं गंजे सिर वाला एक नाटा आदमी उनकी तरफ चला आ रहा हो !
उसके आँखे आश्चर्जनक रूप से डिब्बियो के समान बरी थी !
शरीर पतला मगर हाथ आश्चर्जनक रूप से लंबे थे, जिन्हे वह
ऊपर की और उठाए हुए उनकी तरफ बढ़ा चला आ रहा था !
इस रहस्यमय आकृति वाले जीव को देखकर दोनों भयभीत हो उठे !
एक हिंसक पशु को देखकर होने वाले डर और अभूतपूर्व रोमांच से अभिभूत होकर उन दोनों ने अपनी अपनी बंदूके
संभाल ली और एकदम नजदीक आ चुके उस रहस्यमय प्राणी
पर गोलियां दाग दी ! धड़ाम की एक आवाज के साथ वह प्राणी पीछे की और जा गिरा ! परन्तु यह क्या, वह उठकर पीछे की ओर भाग गया !
सततं परिवार के वे दोनो सदस्य फार्म हॉउस की तरफ भागे !
परिवार ने घर के अंदर प्रवेश के सभी रस्ते बंद कर दिए ! तभी
वैसा ही एक आंच प्राणी खिड़की से झांकता हुआ दिखा ! उस
पर भी गोलियां दागी गए ! यह लड़ाई कई घंटो तक चली ! हर बार कोई -न -कोई रहस्यमय प्राणी खिड़की आदि से नजर आता ओर हर बार सततं परिवार के सदसय उस पर गोलियां
चलाते रहे ओर वे रहस्यमय यान से उतरे प्राणी मानो घर में घुसने की चेस्टा कर रहे थे !
आखिरकार जब इस लड़ाई का कोई अंत नहीं दिखा, तो सततं परिवार ने वह जगह छोड़ने का फैसला किया ! अपनी बन्दूको को ताने सुरक्षा के एक घेरे में सततं परिवार भागकर अपनी कारो तक पहुंचा ! फिर वे शीघ्रता से इलाके से निकल पड़े !
अगले दिन घटनास्थल पर पहुँचने पर, वहाँ देखने पर कोई भी प्राणी हताहत अवस्था में नहीं मिला ! हाँ , घटना की गवाही देते हुए सततं परिवार दवारा चलाई गई गोलियों के खोल जरूर वहां बिखरे पड़े थे ! वे अजीबोगरीब प्राणी कैसे थे, कहाँ से व क्यों आए थे ? इसे कोई नहीं जान सका !
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment