राष्ट्रपति ने देखी उड़न तश्तरी - President Saw Alien Spaceship : उड़न तश्तरियों के बारे में माना जाता है की ये सुदूर अंतरिक्ष के किसी ग्रह से आती है ! इनके सवार अपने इन यानो में सवार होकर अनेक बार पृथ्वी पर उतर चुके है ! इनको अनेक लोगो ने देखा है, परन्तु इनकी वास्तविकता का रहस्य क्या है ? ये कौन है? कहाँ से आते है, और क्यों आते है ? ये प्रश्न आज भी अनुत्तरित है।
ऐसा नहीं है की इनको देखने वाले लोग पागल है अथवा उन्हें भ्रम हुए है ! इनको देखने वालो में सैकड़ो पेशेवर और जिम्मेदार लोग भी शामिल है ! ऐसे ही एक रोचक घटना जिम्मी कार्टर (अमरीका के राष्ट्रपति ) के साथ भी घटित हुए है।
घटना सन 1973 की है ! गवर्नर जिम्मी कार्टर (जो आगे चल
कर अमरीका के राष्ट्रपति बने ) ने आकाश में एक अज्ञात एवं
रहस्यमय चीज को उड़ते हुए देखा।
घटना वाले दिन कार्टर, लेरी जॉर्जिया लायंस क्लब के के
सदस्यों के साथ जॉर्जिया स्तिथ ठम्सटाउन में बरामदे में बैठे
विचार विमर्श कर रहे थे, तभी अचानक उनकी नजर ऊपर
आकाश में स्थित एक चमकती हुए रोशनी पर जा पडी।
रात होने की वजह से पहले तो उन्होंने सोचा की वह चाँद था !
परन्तु उस चमकती हुए आकृति ने उन सबके देखते ही देखते
कई बार रंग बदला, तो वे कुछ सोचने पर मजबूर हो गए ! यह
तय हो गया की उक्त वस्तु कोई अज्ञात यान ही था !फिर वह चीज उनके देखते ही देखते दूर उड़ गयी ।
कार्टर दवारा इसका विवरण देने पर सम्बंधित अधिकारियो ने उनके स्पष्टीकरण दिए ! परन्तु वे कार्टर को संतुष्ट नहीं कर सके ! कार्टर को इस घटना ने अत्यधिक उद्वेलित किया ! फिर जब वे अमरीका के राष्ट्रपति बने , तो उन्होंने 20 मिलियन अमरीकी डॉलर वाली एक रिचर्स समिति का गठन किया !
घटना सन 1973 की है ! गवर्नर जिम्मी कार्टर (जो आगे चल
कर अमरीका के राष्ट्रपति बने ) ने आकाश में एक अज्ञात एवं
रहस्यमय चीज को उड़ते हुए देखा।
घटना वाले दिन कार्टर, लेरी जॉर्जिया लायंस क्लब के के
सदस्यों के साथ जॉर्जिया स्तिथ ठम्सटाउन में बरामदे में बैठे
विचार विमर्श कर रहे थे, तभी अचानक उनकी नजर ऊपर
आकाश में स्थित एक चमकती हुए रोशनी पर जा पडी।
रात होने की वजह से पहले तो उन्होंने सोचा की वह चाँद था !
परन्तु उस चमकती हुए आकृति ने उन सबके देखते ही देखते
कई बार रंग बदला, तो वे कुछ सोचने पर मजबूर हो गए ! यह
तय हो गया की उक्त वस्तु कोई अज्ञात यान ही था !फिर वह चीज उनके देखते ही देखते दूर उड़ गयी ।
कार्टर दवारा इसका विवरण देने पर सम्बंधित अधिकारियो ने उनके स्पष्टीकरण दिए ! परन्तु वे कार्टर को संतुष्ट नहीं कर सके ! कार्टर को इस घटना ने अत्यधिक उद्वेलित किया ! फिर जब वे अमरीका के राष्ट्रपति बने , तो उन्होंने 20 मिलियन अमरीकी डॉलर वाली एक रिचर्स समिति का गठन किया !
इस समिति की जाँच का दायर पूर्णतः अज्ञात एवं रहस्यमय उड़ती चीजो एवं योनो (यू.एफ.ओ.) का अध्ययन व सच्चाई पता लगाना था ।
उम्मीद करता हूँ राष्ट्रपति ने देखी उड़न तश्तरी - President Saw Alien Spaceship कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
उम्मीद करता हूँ राष्ट्रपति ने देखी उड़न तश्तरी - President Saw Alien Spaceship कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment