वारमिनिस्टर का रहस्य - Mysterious Story of Alien in hindi : अब तक आपने उड़न-तश्तरियों को देखा जाना, उनसे किसी चीज या व्यक्ति विशेष पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पढ़ा या सुना होगा ! परन्तु प्रस्तुत घटना में आप एक पुरे इलाके को, उसमे शामिल हर चीज को , उड़न तश्तरियों द्वारा प्रभावित होने के बारे में पढ़ेंगे !
सन 1960 के दशक के मध्य में इंग्लैंड के स्थित वारमिनिस्टर
नामक स्थान पर जो कुछ घटा, वह आज भी एक सनसनीखेज और आश्चर्जनक घटना के सिवा और किसे भी रूप में परिभाषित नहीं हो सका है !
अजीब और रहस्यमय तरंगो के वजह से संपूर्ण इलाके के घरो
की छतो की टाइलें खड़खड़ाने लगी, गाड़ियां बिना किसी नुक्स के अपने आप चलनी बंद हो गई और रात को आकाश में अजीबोगरीब रोशनियाँ बड़े ही रहस्यमय तरीके से नाचने लगी थी !
सारा इलाका धमाको की आवाजो से थर्रा उठता ! इन सबसे परे, सबसे विचित्र बात थी उड़न तश्तरियों का दिखाए देना ! पुरे इलाके के आस-पास सैकड़ो की संख्या में पीछे कोई
अदृश्य शक्ति काम कर रहे थी !
उक्त रहस्यमय चीज या शक्ति, जो कुछ भी रही हो, परन्तु इन
घटनाओ को लेकर शीघ्र ही सारा इलाका प्रसिद्द हो गया ! हजारो की संख्या में लोग इन घटनाओ को देखने के लिए वारमिनिस्टर आने लगे !
नामक स्थान पर जो कुछ घटा, वह आज भी एक सनसनीखेज और आश्चर्जनक घटना के सिवा और किसे भी रूप में परिभाषित नहीं हो सका है !
अजीब और रहस्यमय तरंगो के वजह से संपूर्ण इलाके के घरो
की छतो की टाइलें खड़खड़ाने लगी, गाड़ियां बिना किसी नुक्स के अपने आप चलनी बंद हो गई और रात को आकाश में अजीबोगरीब रोशनियाँ बड़े ही रहस्यमय तरीके से नाचने लगी थी !
सारा इलाका धमाको की आवाजो से थर्रा उठता ! इन सबसे परे, सबसे विचित्र बात थी उड़न तश्तरियों का दिखाए देना ! पुरे इलाके के आस-पास सैकड़ो की संख्या में पीछे कोई
अदृश्य शक्ति काम कर रहे थी !
उक्त रहस्यमय चीज या शक्ति, जो कुछ भी रही हो, परन्तु इन
घटनाओ को लेकर शीघ्र ही सारा इलाका प्रसिद्द हो गया ! हजारो की संख्या में लोग इन घटनाओ को देखने के लिए वारमिनिस्टर आने लगे !
शीघ्र ही यह मालूम पड गया की इन उड़न तश्तरियों को देखने के लिए सबसे बेहतरीन जगह कसबे के बाहर स्थित क्रेडल हिल है ! बस फिर क्या था, जो लोग इन गतिविधियों में ज्यादा दिलचस्पी रखते थे, वे रात रात भर जाग कर आकाश को निहार करते !
शीघ्र ही वारमिनिस्टर नामक यह इलाका उन हजोरो लोगो की दिलचस्पी का केंद्र बन गया, जो किसी न किसी रूप में उड़न तश्तरी के रहस्य में रूची रखते थे ! फिर जैसा की होता आया है, लोगो की रुचे धीरे धीरे काम होने लगी और वारमिनिस्टर एक बार फिर अपनी चिरपरिचित सामान्य जीवन शैली जीने
लगा !
शीघ्र ही वारमिनिस्टर नामक यह इलाका उन हजोरो लोगो की दिलचस्पी का केंद्र बन गया, जो किसी न किसी रूप में उड़न तश्तरी के रहस्य में रूची रखते थे ! फिर जैसा की होता आया है, लोगो की रुचे धीरे धीरे काम होने लगी और वारमिनिस्टर एक बार फिर अपनी चिरपरिचित सामान्य जीवन शैली जीने
लगा !
परन्तु वारमिनिस्टर में मची खलबली और उन उड़न
तश्तरियों का देखा जाना आज भी एक रहस्य है !
उम्मीद करता हूँ वारमिनिस्टर का रहस्य - Mysterious Story of Alien in hindi कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
तश्तरियों का देखा जाना आज भी एक रहस्य है !
उम्मीद करता हूँ वारमिनिस्टर का रहस्य - Mysterious Story of Alien in hindi कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment