मौसम पर एलियन की भी नजर : Alien Eye on Weather - हमारे ब्रह्माण्ड ज्ञान और विज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक निरंतर खोज एवं प्रयोग कर रहे है ! शायद ब्रह्माण्ड में दूर कही ऐसे प्राणी या जीव भी है, जो हमारे इन प्रयोगो में रूचि ले रहे है।
घटना सं 1957 में ट्रिनिडाड स्तिथ अटलांटिक द्वीप में घटी है ! इस द्वीप से इस साल अनेक गुब्बारे छोड़े गए ! ये गुब्बारे गैस से भरे एवं आकार में बहुत विशाल थे ! इन्हे मौसम वैज्ञानिको ने मौसम की गतिविधियों को जानने के लिए छोड़ा था।
निचे स्थित आंकड़े संकलित करने वाली मशीन कोई हरकत नहीं कर रहे थे ! फिर कुछ ही क्षणों बाद वैज्ञानिको ने उस कथित गुब्बारे को बादलो की ओट से बहार निकलता हुआ देखा ! परन्तु उसके निचे लगा वैज्ञानिक उपकरणों वाला पैकेट गायब था !
आँखों देखी इस घटना को देखकर ऐसा लगता था, मानो उस अज्ञात यान के चालकों ने अपने परीक्षण या कोतूहल वश उस कथित गुब्बारे में लगे यंत्रो को चुरा लिया था ! परन्तु ऐसा क्यों हुआ ? इसे निचे खड़े वैज्ञानिक कभी भी समझ नहीं पाए !
घटना सं 1957 में ट्रिनिडाड स्तिथ अटलांटिक द्वीप में घटी है ! इस द्वीप से इस साल अनेक गुब्बारे छोड़े गए ! ये गुब्बारे गैस से भरे एवं आकार में बहुत विशाल थे ! इन्हे मौसम वैज्ञानिको ने मौसम की गतिविधियों को जानने के लिए छोड़ा था।
प्रत्येक गुब्बारे के निचे स्थित पैकेटो में वैज्ञानिको उपकरण बंधे थे, जो मौसम वैज्ञानिको को बदलते हुए मौसम से प्रतिपल अवगत करने में सक्षम थे। वैज्ञानिक एक के बाद एक गुब्बारों छोड़ रहे थे। इस कड़ी में छोड़ा गया एक गुब्बड़ा ऊपर जाकर एक बादल की ओट में छिप गया !
बादल में घिरे गुब्बारे का नजर न आना कोई बड़ी बात न थी ! परन्तु वैज्ञानिक यह देखकर हैरान हो गए की गुब्बारे के बादलो की ओट में जाते ही उस पर लैस मौसम सम्बन्धी उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया था।
निचे स्थित आंकड़े संकलित करने वाली मशीन कोई हरकत नहीं कर रहे थे ! फिर कुछ ही क्षणों बाद वैज्ञानिको ने उस कथित गुब्बारे को बादलो की ओट से बहार निकलता हुआ देखा ! परन्तु उसके निचे लगा वैज्ञानिक उपकरणों वाला पैकेट गायब था !
अभी वैज्ञानिक इस बारे में सोच ही रहे थे की उन्होंने देखा की उसी बादल की ओट से एक उड़न तश्तरी निकालकर एक और उड़ गयी !
आँखों देखी इस घटना को देखकर ऐसा लगता था, मानो उस अज्ञात यान के चालकों ने अपने परीक्षण या कोतूहल वश उस कथित गुब्बारे में लगे यंत्रो को चुरा लिया था ! परन्तु ऐसा क्यों हुआ ? इसे निचे खड़े वैज्ञानिक कभी भी समझ नहीं पाए !
उम्मीद करता हूँ मौसम पर एलियन की भी नजर : Alien Eye on Weather कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment