उड़न-तश्तरी का पीछा : Chasing UFO Real Story - उड़न तश्तरियों का देखा जाना और लोगो दवारा उनका पीछा करना ! इस तरह के अनेक विवरण पढने और सुनने में आए है ! परन्तु 16 अप्रैल, 1996 को अमरीका स्थित ओहयो प्रान्त के पॉर्टेन काउंटी नामक स्थान पर घटी घटना अपने आप में न सिर्फ अनूठी है, वरन ऐतिहासिक भी है।
घटना की शुरुवात उस समय हुए, जब देल स्पोर व् बार्नी नेफ
नामक दो पुलिस वाले ओहयो स्थित पोर्टेज काउंटी के इलाके
में एक लावारिस पडी कार की जांच कर रहे थे ! अभी वे इस
लावारिस पड़ी कार की जाँच पड़ताल कर ही रही थे की अचानक उनकी नजर पास के पेड़ो के एक झुरमुट पर जा
पड़ी।
उन दोनों ने देखा की वहां उस जगह पेड़ो के पीछे से अजीब तरह की चमकीली रोशनी चमक रही थी और तभी उनकी नजर एक उड़ती हुई वस्तु पर पड़ी ! वह उड़ती हुई वस्तु एक विशाल आइसक्रीम कोण के आकार की थी ! वह विशालता में एक बड़े मकान के सामान थी।
धीरे धीरे उक्त यान आगे बढ़ने लगा ! रेडियो पर अपने उच्चाधिकारियों से संपर्क साधने एवं उन्हें वस्तुस्थिति बताने पर उच्चधिकारियों द्वारा उन्हें उस यान पर गोलियां चलाने का आदेश प्राप्त हुआ ! परन्तु उन दोनों पुलिस अधिकारियों ने ऐसा करने से मना कर दिया ! इससे उन्हें अगला आदेश मिला की उक्त यान का पीछा किया जाए।
उक्त यान पूर्व की और उड़ने लगा ! दोनों पुलिस अधिकारी
अपनी विभागीय गाड़ी से उसका पीछा करने लगे ! करीव
60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद वह यान उस इलाके
में गश्त करती हुई एक अन्य पुलिस पेट्रोल कार के ऊपर से
होकर गुजरा।
इस गश्ती कार को वेन हस्तन नामक एक पुलिस अधिकारी चला रहे था ! वह इस अजीब चीज को देखकर सकते में आ गया ! फिर एक अन्य पुलिस कार जिसमे स्पोर और नेफ सवार थे, को उस उड़ती चीज का पीछा करते देख उसने भी अपनी कार इस चीज के पीछे दौड़ा दी।
अब पीछा करने के अभियान में दो पुलिस गाड़ियां शामिल
हो गए थे ! उस रहस्यमय चीज का पीछा करते हुई इन दोनों
गाड़ियों की रफ़्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा पहुँची ।
इस रफ्तार पर भी पीछा जारी था ! क्योकि उड़न तश्तरी अब
भी उनके आगे उड़ रही थी ! इस भाग दौड़ में दोनों पुलिस
गाड़ियां, उस यान का पीछा करते हुई स्टेट बॉर्डर को पार
करती हुई पेंसिल्वेनिया पहुंच गई
यहां के एक स्थानीय अधिकारी, फ्रैंक पेंजनेला ने इस यान को आते हुई और दो पुलिस गाड़ियों को उसका पीछा करते हुई देखा ! फिर इन सभी के देखते ही देखते वह यान, जो अब तक सीधा उड़ रहा था, एक झटके से ऊपर आकाश में उठा और उनके नजरो से ओझल हो गया।
यह घटना उड़न तश्तरी का पीछा करने सम्बन्धी घटनाओ में एक अनूठी एवं ऐतिहासिस घटना, थी जिसमे की कुल मिलाकर 3 पुलिस गाड़ियां और चार पुलिस अधिकारी शामिल थे ! यह अनूठा पीछा अभियान 110 किलोमीटर दूर तक चला था।
उम्मीद करता हूँ उड़न-तश्तरी का पीछा : Chasing UFO Real Story कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
नामक दो पुलिस वाले ओहयो स्थित पोर्टेज काउंटी के इलाके
में एक लावारिस पडी कार की जांच कर रहे थे ! अभी वे इस
लावारिस पड़ी कार की जाँच पड़ताल कर ही रही थे की अचानक उनकी नजर पास के पेड़ो के एक झुरमुट पर जा
पड़ी।
उन दोनों ने देखा की वहां उस जगह पेड़ो के पीछे से अजीब तरह की चमकीली रोशनी चमक रही थी और तभी उनकी नजर एक उड़ती हुई वस्तु पर पड़ी ! वह उड़ती हुई वस्तु एक विशाल आइसक्रीम कोण के आकार की थी ! वह विशालता में एक बड़े मकान के सामान थी।
धीरे धीरे उक्त यान आगे बढ़ने लगा ! रेडियो पर अपने उच्चाधिकारियों से संपर्क साधने एवं उन्हें वस्तुस्थिति बताने पर उच्चधिकारियों द्वारा उन्हें उस यान पर गोलियां चलाने का आदेश प्राप्त हुआ ! परन्तु उन दोनों पुलिस अधिकारियों ने ऐसा करने से मना कर दिया ! इससे उन्हें अगला आदेश मिला की उक्त यान का पीछा किया जाए।
उक्त यान पूर्व की और उड़ने लगा ! दोनों पुलिस अधिकारी
अपनी विभागीय गाड़ी से उसका पीछा करने लगे ! करीव
60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद वह यान उस इलाके
में गश्त करती हुई एक अन्य पुलिस पेट्रोल कार के ऊपर से
होकर गुजरा।
इस गश्ती कार को वेन हस्तन नामक एक पुलिस अधिकारी चला रहे था ! वह इस अजीब चीज को देखकर सकते में आ गया ! फिर एक अन्य पुलिस कार जिसमे स्पोर और नेफ सवार थे, को उस उड़ती चीज का पीछा करते देख उसने भी अपनी कार इस चीज के पीछे दौड़ा दी।
अब पीछा करने के अभियान में दो पुलिस गाड़ियां शामिल
हो गए थे ! उस रहस्यमय चीज का पीछा करते हुई इन दोनों
गाड़ियों की रफ़्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा पहुँची ।
इस रफ्तार पर भी पीछा जारी था ! क्योकि उड़न तश्तरी अब
भी उनके आगे उड़ रही थी ! इस भाग दौड़ में दोनों पुलिस
गाड़ियां, उस यान का पीछा करते हुई स्टेट बॉर्डर को पार
करती हुई पेंसिल्वेनिया पहुंच गई
यहां के एक स्थानीय अधिकारी, फ्रैंक पेंजनेला ने इस यान को आते हुई और दो पुलिस गाड़ियों को उसका पीछा करते हुई देखा ! फिर इन सभी के देखते ही देखते वह यान, जो अब तक सीधा उड़ रहा था, एक झटके से ऊपर आकाश में उठा और उनके नजरो से ओझल हो गया।
यह घटना उड़न तश्तरी का पीछा करने सम्बन्धी घटनाओ में एक अनूठी एवं ऐतिहासिस घटना, थी जिसमे की कुल मिलाकर 3 पुलिस गाड़ियां और चार पुलिस अधिकारी शामिल थे ! यह अनूठा पीछा अभियान 110 किलोमीटर दूर तक चला था।
उम्मीद करता हूँ उड़न-तश्तरी का पीछा : Chasing UFO Real Story कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Good
ReplyDelete