जब उड़न-तशतरी ने जलाया - Radioactive effect of Alien Spaceship in hindi : प्रस्तुत घटना 1980 के 29 दिस्नबर की रात लगभग 9 बजे की है ! एक लड़का, उसकी दादी और दादी की एक सहेली बाहर कहीं भोज से वापस लौट रहे थे ! तीनों टेक्सास (अमरीका) स्थित हफ्फमैन के पास से गुजरने वाली एक सुनसान सड़क से होकर अपनी कार में सफर कर रहे थे !
अचानक उनकी नजर पेड़ों के एक झुरमुट के ऊपर से होकर गाड़ी की तरफ आती हुई , एक चमकती हुई चीज
पर जा पड़ी ! उन्होने देखा कि एक विचित्र यान उड़ता हुआ रोड के ठीक ऊपर आ गया था ! रोड के ऊपर उड़ता हुआ वह यान उनकी कार के ठीक सामने आ गया !
उसके आचरण को देखते हुए उन्होंने गाड़ी को उससे करीब 60 मीटर की दूरी पर रोक दिया। गाड़ी रोककर दोनों औरतें उस यान को देखने के लिए गाड़ी से बाहर निकल आईं ! वह यान अपने आकार-प्रकार में बड़ा ही रहस्यमय था।
उसका आकार विशाल चमकते हुए हीरे के आकार के समान था ! उसे देखकर ऐसा लगता था, मानो वह अपने नीचे से निकलने वाली गहरी लाल लपटों के बदौलत ही हवा में उड़ रहा हो !
वह लाल लपटें उस यान में से समय-समय पर निकल रही थी ! उन दोनों महिलाओं ने गौर किया कि यान के चारों तरफ स्थित वातावरण का तापमान अत्यधिक गरम था ! यान कई मिनटों तक उसी एक स्थान पर हवा में स्थित होकर मंडराता रहा !
उस यान के उस स्थान से उडा़न भरने के मात्र कुछ ही क्षणों के बाद उन औरतों ने कई हेलिकॉप्टरों को उस रहस्समय यान की दिशा में जाते हुए देखा ! ऐसा लगता था, मानो वे हेलिकॉप्टर उस यान की पीछा कर रहे हों !
परंतु आज तक उस रहस्यमय यान को तो छोड़िए, कोई यह भी पता नहीं लगा पाया कि पीछा करने वाले वे हेलिकॉप्टर कहां से आए थे !
कुछ ही दिनों के बाद वह दोनों औरते और वो लड़का गंभीर रूप से बीमार पड़ गए ! उनकी चमड़ी पर जगह-जगह जलने के निशान पड़ गए थे !
इतना ही नहीं, उन्हें भयंकर सिर दर्द के साथ-साथ क्षणिक अंधता का भी शिकार होना पड़ा। उनमें से एक औरत के सारे बाल ही झड़ गए !
वैज्ञानिकों के अनुसार ये सारे लक्षण मानव शरीर के किसी रेडियोधर्मी (Radioactive) वस्तु के प्रभाव में आने पर प्रकट होते हैं ! इससे एक बात तो साफ जाहिर है कि जो कोई भी वस्तु उस रात टेक्सास के ऊपर से होकर गुजरी, वह वास्तव में अत्यधिक रेडियोधर्मी ( Radioactive ) प्रभाव रखने वाली चीज थी !
उम्मीद करता हूँ जब उड़न-तशतरी ने जलाया - Radioactive effect of Alien Spaceship in hindi कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment