अज्ञात ग्रह का प्राणी और कबीलाई - Alien Story in hindi : यह सर्वमान्य सच है कि उड़न-तश्तरियां प्रायः विकसित देशों में ही दिखाई देते हैं ! वे इन कथित रूप से विकसित देशों के गोपनीय अड्डों और अति महत्तवपूर्ण स्थानों पर अक्सर मंडराति हुई दिखाई दी हैं !
परंतु इसका मतलब यह कतई नहीं कि उनकी रूचि मात्र इन्हीं देशों तक ही सीमित हो ! ऐसा भी नहीं है कि इन अज्ञात लोकों से आए वाहन और इनमें सवार प्राणियों की सिर्फ अति सभ्य समझे जाने वाले कथित पढ़े-लिखें लोगों में ही रूचि हो !
परंतु इसका मतलब यह कतई नहीं कि उनकी रूचि मात्र इन्हीं देशों तक ही सीमित हो ! ऐसा भी नहीं है कि इन अज्ञात लोकों से आए वाहन और इनमें सवार प्राणियों की सिर्फ अति सभ्य समझे जाने वाले कथित पढ़े-लिखें लोगों में ही रूचि हो !
उड़न-तश्तरियों के ये सवार कई बार कबीलाई लोगों से भी संपर्क स्थापित कर अपना संदेश इन तक पहुंचाते है ! ये अलग बात है कि इनके संदेशों के पीछे छिपे वास्तविक अर्थों से हम आज भी अनजान हैं ,परंतु आने वाला समय इसका भी कोई-न-कोई अर्थ अवश्य लेकर आएगा !
ऐसी ही एक घटना सन् 1965 में चालक ( अर्जेंटिना और पेरागुए के बोर्डर पर स्थित एक स्थान का नाम ) में घटी ! सन् 1965 में चालक के स्थीनीय टोबा कबीले के कोई 50 लोग उस समय हैरत में आ गए , जब उन्होंने अपने छोटे से गाँव के ऊपर एक गोलाकार यान को मंडराते हुए देखा !
थोड़ी ही देर में वैसे ही कुछ और यान आकर उसके साथ-साथ उस गांव पर मंडराने लगे ! कबीलें वालों ने अपने पूरे जीवन में ऐसा हैरत-अंगेज वाकया नहीं देखा था ! उनके देखते ही देखते कुछ ही क्षणों में उन यानों में से एक यान धीरे-धीरे नीचे होता हुआ जमीन पर आ उतरा !
यान के नीचे उतरते ही उसमें स्थित एक दरवाजा खुला और तीन अद्भुत प्राणी उसमें से निकलकर बाहर आ गए ! वे तीनों प्राणी दिखने में बड़े ही विचित्र थे ! उनके चारों तरफ वातावरण में एक अजीब और चमकीली धुंध-सी छाई हुई थी !
वे तीनों प्राणी चकित खड़े उन कबीले वासियों की तरफ बढ़ने लगे !
फिर उनमें से एक प्राणी आगे बढ़कर उन कबीले वासियों से बात करने लगा ! उसने उन्हें बताया कि उन्हें (कबीले वालों को ) उससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है ! उसने कहा कि वह एक दिन पृथ्वी पर पुनः लौटेगा और धरती पर अमन, चैन और शांती लेकर आएगा !
उसके इस संदेश के पीछे क्या रहस्य था यह कोई नहीं जानता ! क्या आने वाले सालों में धरती के अमन चैन पर कोई खतरा है ? यदि हां, तो वे अज्ञात लोक वासी उसे किस तरह से पुनः अमन , चैन में तब्दील करेंगे ? यह तो वे या फिर आने वाला समय ही बताएगा !
उम्मीद करता हूँ अज्ञात ग्रह का प्राणी और कबीलाई - Alien Story in hindi कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
ऐसी ही एक घटना सन् 1965 में चालक ( अर्जेंटिना और पेरागुए के बोर्डर पर स्थित एक स्थान का नाम ) में घटी ! सन् 1965 में चालक के स्थीनीय टोबा कबीले के कोई 50 लोग उस समय हैरत में आ गए , जब उन्होंने अपने छोटे से गाँव के ऊपर एक गोलाकार यान को मंडराते हुए देखा !
थोड़ी ही देर में वैसे ही कुछ और यान आकर उसके साथ-साथ उस गांव पर मंडराने लगे ! कबीलें वालों ने अपने पूरे जीवन में ऐसा हैरत-अंगेज वाकया नहीं देखा था ! उनके देखते ही देखते कुछ ही क्षणों में उन यानों में से एक यान धीरे-धीरे नीचे होता हुआ जमीन पर आ उतरा !
यान के नीचे उतरते ही उसमें स्थित एक दरवाजा खुला और तीन अद्भुत प्राणी उसमें से निकलकर बाहर आ गए ! वे तीनों प्राणी दिखने में बड़े ही विचित्र थे ! उनके चारों तरफ वातावरण में एक अजीब और चमकीली धुंध-सी छाई हुई थी !
वे तीनों प्राणी चकित खड़े उन कबीले वासियों की तरफ बढ़ने लगे !
फिर उनमें से एक प्राणी आगे बढ़कर उन कबीले वासियों से बात करने लगा ! उसने उन्हें बताया कि उन्हें (कबीले वालों को ) उससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है ! उसने कहा कि वह एक दिन पृथ्वी पर पुनः लौटेगा और धरती पर अमन, चैन और शांती लेकर आएगा !
उसके इस संदेश के पीछे क्या रहस्य था यह कोई नहीं जानता ! क्या आने वाले सालों में धरती के अमन चैन पर कोई खतरा है ? यदि हां, तो वे अज्ञात लोक वासी उसे किस तरह से पुनः अमन , चैन में तब्दील करेंगे ? यह तो वे या फिर आने वाला समय ही बताएगा !
उम्मीद करता हूँ अज्ञात ग्रह का प्राणी और कबीलाई - Alien Story in hindi कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment