उड़न तश्तरी से गिरा धातु का वह टुकड़ा- एलियन की कहानी - Real Story of Alien in hindi : हम और आप चलते-चलते सड़क पर पड़ी अनेक चीजों को देखते है ! इनमें छिलके, प्लास्टिक के टुकड़े आम बात है ! कभी-कभी हम सड़क पर पड़ी किसी ऐसी ही चीज (मसलन कोई लोहे का टुकड़ा या नट वगैरह) को उठा तक लेते है !
पर कल्पना कीजिए की आप सड़क पर गिरे किसी धातु के टुकड़े को उठाएं और उसके कुछ ही देर बाद कोई आपसे वह टुकड़ा माँगने आए और न देने पर आपको बुरी तरह से धमकाए तो ?
सन् 1995 में फरवरी माह में न्यूजीलैंड के व्यापारी के साथ उड़न-तश्तरी संबंधी ऐसा ही बड़ा रोचक हादशा पेश आया ! उड़न-तश्तरी देखे जाने के घटना के दौरान उसने उड़न-तश्तरी से गिरे धातु के टुकड़े को उठा लिया।
इसके कुछ ही घंटें बाद उस व्यापारी की मुलाकात एक बड़े ही अजीब तरह के व्यक्ति से हुई ! उस अजनबी ने पूर्णतः काले रंग का सूट पहन रखा था ! उसने आते ही उड़न-तश्तरी से गिरे धातु के उस टुकड़े की माँग कर दी, पर वह टुकड़ा उस व्यापारी के पास नहीं था !
उसने अपने अजनबी मेहमान के बताया कि वह टुकड़ा उसने जाँच के लिए संबंधित विशेषज्ञों को दे दिया है ! काले कपड़े वाला वह व्यक्ति कुछ देर तक उस व्यापारी से बाते करता रहा, परंतु फिर वह काफी उग्र हो उठा और उसने व्यापारी को बुरी तरह से धमका कर आतंकित कर के वहाँ से चला गया !
वह काले लिबास वाला अजनबी कौन था, उसे उस धातु के टुकड़े से क्या लेना-देना था ? ये सवाल आज भी अनुत्तरित हैं !
उम्मीद करता हूँ उड़न तश्तरी से गिरा धातु का वह टुकड़ा - Real Story of Alien कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment