कॉनकोर्ड का रहस्य : alien ki kahani - story of alien - सुदूर अंतरिक्ष से आने वाले उड़न-तश्तरी सवार धरती पर क्यों आते हैं,
उनकी रूचियां पृथ्वी पर किन चीजों से संबंधित हैं ? ऐसे ही अनेक और
भी सवाल हैं कि जिनके उत्तर हमें आज भी स्पष्ट तौर पर मालूम नहीं ,
परंतु एक बात तो तय है कि जब-जब मानव ने किसी विशेष चीज का
निर्माण किया या केई विशेष उपलब्धि पाई, तब-तब इन यानों ने इनमें
अपनी रूची दर्शाई है !
वह आकृति फिल्म शुरू होने के कुछ ही पलों बाद यान के ऊपर से प्रकट होकर यान का पीछा करती स्पष्ट तौर पर नजर आती है ! यान के पीछे उड़ते हुए अचानक वह रहस्यमय चीज एक गोता लगाकर यान के नीचे की तरफ उड़ने लगी थी !
प्रस्तुत घटना भी ऐसे ही संदर्भों में से एक है ! जब मानव ने हवाई इतिहास में एक अभूतपूर्व सफलता सुपर सोनिक
जेट एयरलाइनर कॉनकोर्ड विमान बनाकर पाई, तो यह सफलता अपने
आप में किसी ख्वाब के पूरा होने के समान थी !
यह अपने किस्म का
सबसे अद्भुत विमान था ! सैकड़ों यात्रियों को लेकर ध्वनि की गति से
भी तेज उड़ने वाला यह यान उस समय किसी अजूबे से कम न था !
पहली बार उड़ान के समय इस यान की एक फिल्म खींची गई थी !
इस
फिल्म का उद्देश्य इस यान की उड़ान को चित्रित कर इसे सफलता के
सबसे ऊंचे शिखर पर पहुंचाना था, परंतु जब इस फिल्म को रिकॉडिंग
के बाद देखा गया , तो देखने वालों की आंखे हैरत के मारे खुली-की-खुली
रह गईं !
इस फिल्म में इस यान (कॉनकोर्ड) के साथ-साथ उड़ती हुई एक
चमकीली गोलाकार वस्तु स्पष्ट तौर पर नजर आ रही थी , जबकि वह
गोलाकृति उस यान का हिस्सा नहीं था !
वह आकृति फिल्म शुरू होने के कुछ ही पलों बाद यान के ऊपर से प्रकट होकर यान का पीछा करती स्पष्ट तौर पर नजर आती है ! यान के पीछे उड़ते हुए अचानक वह रहस्यमय चीज एक गोता लगाकर यान के नीचे की तरफ उड़ने लगी थी !
इसके कुछ क्षणों बाद उसे उस फिल्म में स्पष्ट
रूप से उस कॉनकोर्ड विमान की दाहिनी तरफ उसके सामानांतर उड़ते
हुए देखा जा सकता है, परंतु फिर अचानक वह रहस्यमय चीज ऊपर
की ओर उड़ती हुई एक ओर निकल गई !
इस फिल्म को टी.वी. पर
समाचार बुलेटिन्स में भी दिखाया गया था, जहां इसे लाखों दर्शकों द्वारा
देखा गया था ! उन सभी लोगों ने विमान के साथ-साथ उसका निरीक्षण
कर रहे, उड़ते हुए उस रहस्यमय आकार के यान को देखा ! किसी की
भी समझ में न आया कि वास्तव में वह 'चीज' क्या थी ?
उम्मीद करता हूँ कॉनकोर्ड का रहस्य : alien ki kahani - story of alien कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete