विशाल उड़न-तश्तरी - एलियन की कहानी - Mystery of Alien : हजारों लोगों द्वारा समय-समय पर उड़न-तश्तरियों के देखे जाने की सूचनाएं दर्ज की गई है ! लोगो द्वारा विभिन्न समयों में अद्भुत आकार-प्रकार और विभिन्न नाप की उड़न-तश्तरियों को देखे जाने संबंधी सैकड़ों सूचनाएं दर्ज है !
लोगों ने कैमरा उपल्ब्ध न होने पर देखे गए रहस्यमय यानों के अनेक रेखाचित्र उपलब्ध करवाएं है ! इन रेखा चित्रों के आधार पर हम कह सकते है कि सुदूर अंतरिक्ष से आने वाली ये कथित उड़न-तश्तरियां किसी भी आकार-प्रकार की हो सकती हैं ! इनकी लंबाई-चौड़ाई भी अलग-अलग हो सकती है, कोई छोटी तो कोई मोटी !
सन् 1949 को अनरीकी नौसेना के एक विमान के दो दर्जन से अधिक कर्मचारियें ने जो कुछ देखा, वह शायद अब तक देखी जाने वाली उड़न-तश्तरियों में से सबसे विशाल थी !
अटलांटिक पार की अपनी लंबी उड़ान के बाद अमरीकी नौसेना का एक विमान न्यूफाउंडलैंड के किनारों की तरफ बढ रहा था ! अचानक विमान चालक की नजर अपने सामने उपस्थित कुछ रोशनियां पर पड़ी !
ऐसा लगता था, मानो वे रोशनियां समुद्र की सतह पर तैर रही हो ! चालक ने गौर से देखने का मन बनाते हुए अपने विमान को एक तरफ मोड़ दिया ! उसके ऐसी करते ही अचानक बिना किसी भी पूर्व सूचना के उनमें से एक रोशनी झटके से ऊपर उड़ रहे विमान की तरफ लपकी !
जैसे ही वह रोशनी उस नौसैनिक विमान के पास पहुंची, चालक दल के सदस्यों ने देखा कि वह एक विशाल डिस्क आकार की कोई चीज थी ! उन दो दर्जन से भी अधिक लोगों ने अपनी पूरी जिंदगी ऐसा अदभुत और आश्चर्यजनक यान नहीं देखा था ! वह रहस्यमय तश्तरीनुमा यान कुछ पलो तक उस नौसैनिक विमान के पास उड़ता रहा !
चालक दल के सदस्यों के अनुसार उस तश्तरीनुमा यान की एक सिरे से दूसरे तक की कुल लंबाई करीब 100 मीटर थी और यान एक अजीब आभा लिए हुए चमक रहा था !
अचानक ही वह यान ऊपर आकाश की ओर थोड़ा-सा उठा और बड़ी ही अविश्वसनीय गति से एक ओर को उड़ चला !
उम्मीद करता हूँ विशाल उड़न-तश्तरी - एलियन की कहानी - Mystery of Alien कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment