भेड़ पालक और उड़न-तश्तरी - Shepherd & UFO Story
उड़न-तश्तरियों से संबंधित अनेक ऐसी घटनाएं दर्ज है की जब उनमे सवार प्राणियों ने पृथ्वी के मनुष्यों में रूचि दिखाई ! कई घटनाओं में इन अज्ञात प्राणियों ने मानव पर हमले भी किए हैं.
इसके अलावा ऐसी भी घटनाएं हुईं, जब की इन रहस्यमय प्राणियों ने किसी मानव से संपर्क साधने की कोशिश की हो, परंतु ऐन वक्त पर वह व्यक्ति भाग खड़ा हुआ !
पर कभी-कभी इसका ठीक उलटा भी देखने में आया है कि जब किसी मानव ने किसी उड़न-तश्तरी में रुचि दर्शाई हो, किन्तु वह भाग खड़ी हुई हो !
ऐसी ही एक रोचक घटना सं 1964 की एक शाम को ऑस्ट्रेलिया के एक भेड़ पालक किसान के साथ घटित हुई !
ऐसी ही एक रोचक घटना सं 1964 की एक शाम को ऑस्ट्रेलिया के एक भेड़ पालक किसान के साथ घटित हुई !
घटना वाली शाम मिस्टर पूल नामक भेड पालक अपनी लैंडरोवर गाड़ी में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया स्थित पर्थ के नजदीक अपने फार्म की ओर चल पड़ा !
वह अपने फार्म पहुंचा ही था की उसे एक तेज आवाज सुनाई दी ! उस आवाज का कारण जानने के लिए उस भेड़ पालक ने अपने आस-पास नजर दौड़ाई और फिर जो उसे नजर आया, वह उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा आश्चर्य बन कर रह गया !
वह तेज आवाज आकाश से धरती की तरफ आती हुई एक
विशाल उड़न-तश्तरी की थी ! उस उड़न-तश्तरी का कुल व्यास कोई 6 मीटर था !
वह तेज आवाज आकाश से धरती की तरफ आती हुई एक
विशाल उड़न-तश्तरी की थी ! उस उड़न-तश्तरी का कुल व्यास कोई 6 मीटर था !
मिस्टर पूल उस अद्भुत चीज को देखकर हैरान हो गया ! उसे अपनी पूरी जिंदगी में उस जैसी विलक्षण चीज नहीं देखी थी !
उसने अपनी गाड़ी वहीँ रोक दी और उत्सुकता से उस विचित्र यान की तरफ देखने लगा ! वह यान धीरे-धीरे नीचे उतरता हुआ मिस्टर पूल की गाड़ी के पास ही एक ओर उतर गया !
इस सारे घटनाक्रम से पूल की भेड़ें भयभीत होकर भाग खड़ी
हुईं ! परंतु पूल ने हिम्मत रखी और वहीँ डटा रहा ! अपनी
उत्सुकता के हाथों मजबूर पूल अपनी गाड़ी का दरवाज़ा खोल
उस अद्भुत यान की तरफ बढ़ चला !
उसने अपनी गाड़ी वहीँ रोक दी और उत्सुकता से उस विचित्र यान की तरफ देखने लगा ! वह यान धीरे-धीरे नीचे उतरता हुआ मिस्टर पूल की गाड़ी के पास ही एक ओर उतर गया !
इस सारे घटनाक्रम से पूल की भेड़ें भयभीत होकर भाग खड़ी
हुईं ! परंतु पूल ने हिम्मत रखी और वहीँ डटा रहा ! अपनी
उत्सुकता के हाथों मजबूर पूल अपनी गाड़ी का दरवाज़ा खोल
उस अद्भुत यान की तरफ बढ़ चला !
अभी उसने उस विचित्र यान की तरफ चंद डग ही भरे थे की वह यान एक झटके के साथ हवा में ऊपर की ओर उड़ गया !
वह यान क्या था और कहाँ से आया था ? ये तो पूल की समझ
में न आया ! अलबत्ता एक बात उसकी समझ में जरूर आई
कि वह यान उससे किसी भी तरह के संपर्क के मूड में नहीं था !
उम्मीद करता हूँ भेड़ पालक और उड़न-तश्तरी - Shepherd & UFO Story कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
वह यान क्या था और कहाँ से आया था ? ये तो पूल की समझ
में न आया ! अलबत्ता एक बात उसकी समझ में जरूर आई
कि वह यान उससे किसी भी तरह के संपर्क के मूड में नहीं था !
उम्मीद करता हूँ भेड़ पालक और उड़न-तश्तरी - Shepherd & UFO Story कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment