यात्री जहाज बनाम उड़न-तश्तरी : Alien Ki Real Kahani -
यह घटना 23 जुलाई, 1948 के दिन क्लेरेन्स चाइल्स नामक एक अमरीकी एयरलाइन के यात्री जहाज पायलट के साथ घटित हुई थी ! चाइल्स कोई नौसिखिया पायलट नहीं था, अपितु उसे द्वितीय विश्वयुद्ध में विमान संचालन का गहरा अनुभव था ! वह एक कुशल हवाबाज था और हवाई उड़ान संबंधी सभी तकनीकों में पारंगत था !
घटना के समय चाइल्स अपने यात्री विमान को अलबामा के ऊपर उड़ा रहा था ! वातावरण में चारों तरफ अँधेरे की नीरवता के सिवा कुछ न था ! सुबह के लगभज 3 बज रहे
थे ! चाइल्स अपने विमान पर पूर्ण नियंत्रण रखे हुए था ! अचानक उसकी नजर एक अजीब से दिखने वाले एक अन्य यान पर पर जा पड़ी !
वह अज्ञात यान उत्तर-पूर्व दिशा से होकर बड़े वेग से उस ओर आ रहा था ! पहले तो चाइल्स ने सोचा कि वह यान कोई जेट फाइटर था ! शीघ्र ही उसे यह मालूम पड़ गया कि उसकी सोच गलत थी और वह अज्ञात यान जेट फाइटर नहीं था !
वह यान चाइल्स के यात्री विमान के पास से होता हुआ गुजर
गया ! चाइल्स ने उस यान को स्पष्ट तौर पर देखा ! उसके अनुसार उस यान की लंबाई 30 मीटर के लगभज थी ! पूरा यान चमकीली नीली रोशनी से चमक रहा था ! ऐसा लगता था मानो वह नीली रोशनी उस यान को चारो तरफ से अपने में लपेटे हुए हो !
जैसे ही यान चाइल्स के पास से होकर गुजरा, उसने देखा कि उस यान के पिछले हिस्से से भयंकर लपटें निकल रही थीं ! सबसे हैरानी की बात यह थी कि उस यान का तीव्र गति से पैदा हुआ बल !
जैसे ही यान चाइल्स के यात्री विमान की बगल से होता हुआ गुजरा, उसके तीव्र वेग से चाइल्स ने अपने विमान को एक तरफ झटका खाते हुए स्पष्टत: महसूस किया ! फिर वह यान उस रात के अंधकार में उड़ता हुआ एक ओर निकल गया !
उम्मीद करता हूँ यात्री जहाज बनाम उड़न-तश्तरी : Alien Ki Real Kahani कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
उम्मीद करता हूँ यात्री जहाज बनाम उड़न-तश्तरी : Alien Ki Real Kahani कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment