सबसे पहली उड़न-तश्तरी : Real Alien Story - First Flying UFO
क्या आप जानते है की हमारी इस पृथ्वी पर देखी जाने वाली पहली उड़न-तश्तरी कब और किसने देखी ? या फिर, क्या आप जानते हैं की उड़न-तश्तरी को उड़न-तश्तरी क्यों कहा जाता है ?
हालांकि सदियों से लोगों द्वारा आकाश में विचित्र चीजों को
उड़ते हुए देखे जाने संबंधी घटनाक्रम मौजूद हैं, परंतु 'फ्लाइंग सॉसर' या 'उड़न-तश्तरी' नामक ये विशेषण 24 जून, 1947 से पहले पढ़ा या सुना नहीं गया था !
उस दिन घटी एक विचित्र एवं रहस्यमय घटना की ही बदौलत 'फ्लाइंग सॉसर' या 'उड़न तश्तरी' नामक यह विशेषण प्रकाश में आया और तभी से लोगों ने इसमें रुचि दिखानी शुरू की है !
घटना वाले दिन कैनेथ आर्नोल्ड नामक एक व्यवसायी अपने निजी विमान द्वारा उत्तरी अमरीका स्थित कास्केड की पहाड़ियों के ऊपर उड़ान भर रहा था !
घटना वाले दिन कैनेथ आर्नोल्ड नामक एक व्यवसायी अपने निजी विमान द्वारा उत्तरी अमरीका स्थित कास्केड की पहाड़ियों के ऊपर उड़ान भर रहा था !
अपनी इस उड़ान के दौरान वह नौ चमकदार डिस्कनुमा आकृतियों को उड़ता हुआ देख कर हैरत में पड़ गया ! वे रहस्यमय उड़ती चीजे पहाड़ की चोटियों के पास उड़ान भर रही थीं !
आर्नोल्ड के देखते-ही-देखते वे रहस्यमय चीजें अविश्वसनीय ढंग से एवं तीव्र गति से उड़ती हुई उसकी नजरों से ओझल हो गयी !
रेडियो पर जब आर्नोल्ड को उन रहस्यमय चीजों का विवरण
देने को कहा गया, तो आर्नोल्ड ने बताया की वे चीजे कुछ कुछ तश्तरी की तरह उड़ रही थीं ! उसके अपने शब्दों में, "उनकी उड़ान पानी में फेंकी गयी उस सॉसर (तश्तरी) के समान थी, जो पानी से टकराने के बाद आगे उछलती हुई जाती है, लगा की मानों कोइ सॉसर (तश्तरी) उड़ रही हो !"
बस तभी से 'फ्लाइंग सॉसर' या 'उड़न-तश्तरी' नामक यह शब्द प्रचलन में आ गया ! यह शब्द तब से लेकर आज तक हर अज्ञात उड़ती चीज के लिए प्रयुक्त होता है, फिर चाहे वह अज्ञात चीज पाने आकार में सॉसर (तश्तरी) के समान हो अथवा न हो !
आर्नोल्ड के देखते-ही-देखते वे रहस्यमय चीजें अविश्वसनीय ढंग से एवं तीव्र गति से उड़ती हुई उसकी नजरों से ओझल हो गयी !
रेडियो पर जब आर्नोल्ड को उन रहस्यमय चीजों का विवरण
देने को कहा गया, तो आर्नोल्ड ने बताया की वे चीजे कुछ कुछ तश्तरी की तरह उड़ रही थीं ! उसके अपने शब्दों में, "उनकी उड़ान पानी में फेंकी गयी उस सॉसर (तश्तरी) के समान थी, जो पानी से टकराने के बाद आगे उछलती हुई जाती है, लगा की मानों कोइ सॉसर (तश्तरी) उड़ रही हो !"
बस तभी से 'फ्लाइंग सॉसर' या 'उड़न-तश्तरी' नामक यह शब्द प्रचलन में आ गया ! यह शब्द तब से लेकर आज तक हर अज्ञात उड़ती चीज के लिए प्रयुक्त होता है, फिर चाहे वह अज्ञात चीज पाने आकार में सॉसर (तश्तरी) के समान हो अथवा न हो !
उम्मीद करता हूँ सबसे पहली उड़न-तश्तरी : Real Alien Story - First Flying UFO कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment