रहस्यमय प्राणी से अजीब मुलाकात : Alien Ki Duniya -
रहस्यमय प्राणी से अजीब मुलाकात
17 सितंबर, 1967 को फेबियो डिनिज नामक व्यक्ति बेलो
होरिजोन्टे (दक्षिण-पश्चिमी ब्राजील) स्थित अपनी गर्लफ्रेंड के घर से बाहर निकला !
शाम का समय और मौसम सुहावना होने की वजह से उसने पैदल ही घूमते हुए अपने घर पहुंचने का निश्चय किया, परंतु उसका पैदल घूमते हुए अपने घर पहुंचने का वह निर्णय उसकी जिंदगी का सबसे डरावना और भयावह अनुभव सिद्ध हुआ !
पैदल चलते हुए वह एक खेल मैदान के पास से गुजरा। डिनिज ने देखा कि उस खेल मैदान में कोई अजीब चीज पड़ी थी. वह चीज विशाल गोलाकृति लिए हुए थी और उसके ठीक ऊपर एक अर्द्धवृत्त बना हुआ था. इस अद्भुत चीज को देखकर उसकी उत्सुकता जाग पड़ी !
डिनिज एक निश्चित दूरी पर खड़ा अभी उस चित्र को देख ही रहा था कि सहसा उस विचित्र चीज का दरवाजा खुला ! यह देखकर डीनिज भयभीत हो गया !
पैदल चलते हुए वह एक खेल मैदान के पास से गुजरा। डिनिज ने देखा कि उस खेल मैदान में कोई अजीब चीज पड़ी थी. वह चीज विशाल गोलाकृति लिए हुए थी और उसके ठीक ऊपर एक अर्द्धवृत्त बना हुआ था. इस अद्भुत चीज को देखकर उसकी उत्सुकता जाग पड़ी !
डिनिज एक निश्चित दूरी पर खड़ा अभी उस चित्र को देख ही रहा था कि सहसा उस विचित्र चीज का दरवाजा खुला ! यह देखकर डीनिज भयभीत हो गया !
डर के मारे वह वहां से जितना जल्दी भाग सके, इस कोशिश में घूम पड़ा. अभी उसने एक कदम ही बढ़ाया था कि उसके कानों से एक कड़कती हुई आवाज आ टकराई ! उस आवाज ने डिनिज को वहीं खड़ा रहने की आज्ञा दी !
डर के मारे थर-थर कांपते हुए डिनिज रूक गया और उसने पीछे मुड़कर देखा ! उसके पीछे दो बड़े ही अजीब किस्म के प्राणी खड़े थे !
हालांकि वह प्राणी दिखने में मनुष्य के समान थे, किंतु उनकी चमड़ी का रंग आश्चर्यजनक रूप से हरा था ! उन्होंने अजीब तरह के सूट पहन रखे थे, जिनसे निकली ट्यूबें उनके मुंह में जा रही थीं !
हालांकि वह प्राणी दिखने में मनुष्य के समान थे, किंतु उनकी चमड़ी का रंग आश्चर्यजनक रूप से हरा था ! उन्होंने अजीब तरह के सूट पहन रखे थे, जिनसे निकली ट्यूबें उनके मुंह में जा रही थीं !
उन रहस्यमय प्राणियों ने डिनिज को न डरने की हिदायत देते हुए कहा कि अगर वह दूसरे दिन शाम को पुनः उसी स्थान पर आता है, तो वे लोग उसे अंतरिक्ष यान में घुमाने के लिए ले जाएंगे ! यह कहकर वे अद्भुत प्राणी चले गए !
उनके वहां से चले जाने के बाद डिनिज ने उस स्थान से बेतहाशा भागना शुरू कर दिया ! अगले दिन शाम को उन अद्भुत प्राणियों से दोबारा मुलाकात करना तो दूर की बात रही, वह भागता हुआ सीधा पुलिस स्टेशन जा पहुंचा !
उनके वहां से चले जाने के बाद डिनिज ने उस स्थान से बेतहाशा भागना शुरू कर दिया ! अगले दिन शाम को उन अद्भुत प्राणियों से दोबारा मुलाकात करना तो दूर की बात रही, वह भागता हुआ सीधा पुलिस स्टेशन जा पहुंचा !
उम्मीद करता हूँ रहस्यमय प्राणी से अजीब मुलाकात : Alien Ki Duniya कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment