आकाश से उतरा रहस्य - Alien की रहस्यमय कहानी :
आकाश से उतरा रहस्य
15 दिसम्बर, 1968 की दोपहर को हॉक इनलेट, (अलास्का)
में खड़े 'तील' नामक जहाज के कर्मचारी दिन भर के काम के
बाद शांति से आराम कर रहे थे की अचानक उन्होंने आकाश से नीचे की तरफ आते हुए एक चमकीले गोले को देखा !
वह गोल पूर्ण रूप से सफेद था और आकाश से नीचे होता हुआ पानी की सतह पर ठहर गया गया ! कुछ देर तक पानी की सतह पर रहने के बाद वह पुनः ऊपर उठता हुआ आकाश में एक और निकल गया !
अगले दिन आश्चर्यजनक रूप से वह रहस्यमय गोल पुनः दिखाई दिया ! इस बार वह पानी की सतह पर नहीं उतरा, बल्कि वह सीधा 'तील' नामक उस जहाज की और बढ़ने लगा ! धीरे-धीरे वह रहस्यमय गोल उड़ता हुआ एन उस जहाज के ऊपर आकर बीच हवा में ठहर गया !
उस रहस्यमय गोले के ऐसा करते ही अचानक उस जहाज के सारे इंजन बंद हो गए और रेडियो ने काम करना बंद कर दिया !
अगले दिन आश्चर्यजनक रूप से वह रहस्यमय गोल पुनः दिखाई दिया ! इस बार वह पानी की सतह पर नहीं उतरा, बल्कि वह सीधा 'तील' नामक उस जहाज की और बढ़ने लगा ! धीरे-धीरे वह रहस्यमय गोल उड़ता हुआ एन उस जहाज के ऊपर आकर बीच हवा में ठहर गया !
उस रहस्यमय गोले के ऐसा करते ही अचानक उस जहाज के सारे इंजन बंद हो गए और रेडियो ने काम करना बंद कर दिया !
यह तय था की वह सब कुछ उस गोले की वजह से ही हुआ था, क्योकि जहाज में कोई यांत्रिक खराबी नहीं थी ! शीघ्र ही यह बात सच साबित भी हो गयी !
कुछ क्षणों के बाद ज्यों ही वह गोला वहां से हटा, जहाज के बंद इंजन और रेडियो ने पुनः काम करना शुरू कर दिया !
वह रहस्यमय गोला क्या था ? उसके संपर्क में आने पर जहाज के इंजन और रेडियो संपर्क साधन क्यों प्रभावित हो उठे, यह आज भी एक अनसुलझी पहेली है !
वह रहस्यमय गोला क्या था ? उसके संपर्क में आने पर जहाज के इंजन और रेडियो संपर्क साधन क्यों प्रभावित हो उठे, यह आज भी एक अनसुलझी पहेली है !
उम्मीद करता हूँ आकाश से उतरा रहस्य - Alien की रहस्यमय कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment