सवाल जिंदगी का - रहस्यमय प्राणी के साथ लड़ाई : Alien Story
सवाल जिंदगी का - रहस्यमय प्राणी के साथ लड़ाई
10 दिसम्बर, 1954 को लोरेंजो फ्लोर्स एवं जीसस गोमेज नामक दो लड़के खरगोशों के शिकार के उद्देश्य से पशिचमी
वेनेजुएला स्थित चीको गांव अपने साजो-सामान सहित जा
पहुंचे !
आस-पास की झाड़ियों में खरगोशों को ढूंढते इन लड़कों को सड़क के पास एक घनी झाड़ी में कुछ हलचल होती दिखाई दी ! उन्हें लगा की शायद उस झाडी में कोइ दुर्घटनाग्रस्त वाहन था और वे सहायता के उद्देश्य से उस झाड़ी की तरफ चल पड़े !
उस घनी झाडी में प्रवेश करना एक कठिन काम अवश्य था,
पर अंततः वे दोनों उस झाडी के मध्य पहुँच ही गए ! अंदर का दृश्य देखकर वे दोनों हैरान रह गए ! उन दोनों के अनुमान के विपरीत उस झाडी में कोई दुर्घटनाग्रस्त वाहन या ट्रक न होकर कुछ और ही चीज थी !
उनकी नजरों के सामने चमचमाती हुई एक तश्तरीनुमा चीज थी ! वह चमकती हुई उड़न-तश्तरी अपने एक सिरे से दूसरे सिरे तक कोई 3 मीटर के लगभग थी और बड़े ही रहस्यमय तरीके से जमीन से मात्र थोड़ी ही ऊपर हवा में मंडरा रही थी !
उनकी समझ में ही नहीं आया कि जो कुछ वे देख रहे थे, वह वास्तव में क्या था ! तभी उनकी नजर उस यान के पास खड़े चार नाटे कद व्यक्तियों पर पडी ! उन अजीबोगरीब प्राणियों की लंबाई मात्र के करीब थी ! वे अभी इस कौतुकपूर्ण दृश्य को देख ही रहे थे, तभी उन विचित्र प्राणियों की नजर उन पर जा पड़ी !
अगले ही क्षण वे नाटे प्राणी उन लड़कों की तरफ कूद पड़े !
उन्होंने गोमेज को अपने नोकीले पंजेनुमा हाथों में जकड़ लिया ! हालांकि गोमेज ने छूटने के लिए जोर भी लगाया, परंतु वह उनके नोकीले नाखूनों की पकड़ से अपने आप को छुड़ा न पाया ! वे रहस्यमय प्राणी गोमेज जो खींचते हुए अपने यान
की तरफ ले जाने लगे !
अपने दोस्त पर आए खतरे को देखते हुए फ्लोर्स चिंतित हो उठे ! उसे लगा की अगर उसने उसे बचाने के लिए कुछ न
किया, तो उसकी जान भी जा सकती है ! बस, इतना ख्याल
आते ही फ्लोर्स की मुट्ठियाँ भींच गई और वह उन रहस्यमय
प्राणियों की तरफ लपक पड़ा !
उस घनी झाडी में प्रवेश करना एक कठिन काम अवश्य था,
पर अंततः वे दोनों उस झाडी के मध्य पहुँच ही गए ! अंदर का दृश्य देखकर वे दोनों हैरान रह गए ! उन दोनों के अनुमान के विपरीत उस झाडी में कोई दुर्घटनाग्रस्त वाहन या ट्रक न होकर कुछ और ही चीज थी !
उनकी नजरों के सामने चमचमाती हुई एक तश्तरीनुमा चीज थी ! वह चमकती हुई उड़न-तश्तरी अपने एक सिरे से दूसरे सिरे तक कोई 3 मीटर के लगभग थी और बड़े ही रहस्यमय तरीके से जमीन से मात्र थोड़ी ही ऊपर हवा में मंडरा रही थी !
उनकी समझ में ही नहीं आया कि जो कुछ वे देख रहे थे, वह वास्तव में क्या था ! तभी उनकी नजर उस यान के पास खड़े चार नाटे कद व्यक्तियों पर पडी ! उन अजीबोगरीब प्राणियों की लंबाई मात्र के करीब थी ! वे अभी इस कौतुकपूर्ण दृश्य को देख ही रहे थे, तभी उन विचित्र प्राणियों की नजर उन पर जा पड़ी !
अगले ही क्षण वे नाटे प्राणी उन लड़कों की तरफ कूद पड़े !
उन्होंने गोमेज को अपने नोकीले पंजेनुमा हाथों में जकड़ लिया ! हालांकि गोमेज ने छूटने के लिए जोर भी लगाया, परंतु वह उनके नोकीले नाखूनों की पकड़ से अपने आप को छुड़ा न पाया ! वे रहस्यमय प्राणी गोमेज जो खींचते हुए अपने यान
की तरफ ले जाने लगे !
अपने दोस्त पर आए खतरे को देखते हुए फ्लोर्स चिंतित हो उठे ! उसे लगा की अगर उसने उसे बचाने के लिए कुछ न
किया, तो उसकी जान भी जा सकती है ! बस, इतना ख्याल
आते ही फ्लोर्स की मुट्ठियाँ भींच गई और वह उन रहस्यमय
प्राणियों की तरफ लपक पड़ा !
उसने अपने हाथों में पकड़ रखी शॉटगन को किसी गदा की भांति घुमाकर एवं अपनी पूरी ताकत से एक प्राणी पर दे मारी ! मार का वेग इतना प्रचंड था की बन्दूक दो टुकड़ों में टूट गई , परंतु इससे एक फायदा तो जरूर हुआ की वे रहस्यमय प्राणी अचानक हुए इस हमले से बौखला गए !
अंततः थोड़ी देर की इस हाथापाई के बाद गोमेज अपने आपको उन प्राणियों के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब हो गया और वे दोनों अपनी पूरी ताकत और जोश के साथ वहां से भाग खड़े हुए !
वे रहस्यमय प्राणी कौन थे, क्यों वे गोमेज को अपने साथ ले
जाना चाहते थे और कहाँ ले जाना चाहते थे ? यह गोमेज और
फ्लोर्स के समझ में कभी न आया !
उम्मीद करता हूँ सवाल जिंदगी का - रहस्यमय प्राणी के साथ लड़ाई : Alien Story कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
अंततः थोड़ी देर की इस हाथापाई के बाद गोमेज अपने आपको उन प्राणियों के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब हो गया और वे दोनों अपनी पूरी ताकत और जोश के साथ वहां से भाग खड़े हुए !
वे रहस्यमय प्राणी कौन थे, क्यों वे गोमेज को अपने साथ ले
जाना चाहते थे और कहाँ ले जाना चाहते थे ? यह गोमेज और
फ्लोर्स के समझ में कभी न आया !
उम्मीद करता हूँ सवाल जिंदगी का - रहस्यमय प्राणी के साथ लड़ाई : Alien Story कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment