किसी अज्ञात द्वारा पायलट गायब !
प्रस्तुत घटना हवाई उड़ानों के इतिहास में अपने आप में एक अजूबा और कभी न सुलझने वाले एक राज के रूप में दर्ज है।
21, अक्टूबर , 1978 को फ्रेडरिक वेलेन्टिच नामक एक व्यक्ति ने सेसना-182 विमान से उड़ान भरी। फ्रेडरिक ने
मेलबॉर्न से किंग आइलैंड (ऑस्ट्रलिया) के लिए उड़ान भरी
थी, परंतु वह उड़ान हमेशा-हमेशा के लिए एक घटना बन कर
रह गयी। उस दिन उड़ान पर निकला फ्रेडरिक अपने गंतव्य
स्थल पर कभी भी नहीं पहुँच सका।
मेलबॉर्न से अपनी उड़ान पर निकले फ्रेडरिक ने एक घंटे बाद
जमीनी अधिकारियों से अपने रेडियो द्वारा संपर्क साधा अधिकारियों ने बताया की उस समय उसके (फ्रेडरिक) आस-पास आधिकारिक रूप से कोई भी विमान उड़ान पर नहीं था। अधिकारियों ने फ्रेडरिक से उस यान के प्रकार के बारे में बताने को कहा।
अधिकारियों के इस सवाल का फ्रेडरिक तत्काल कोई भी
जवाब न दे सका, क्योंकि उसने उससे पहले वैसा कोई यान
नहीं देखा था। फ्रेडरिक ने अधिकारियों को बताया की वह
यान उसके द्वारा देखे गए किसी भी अन्य यान से मेल नहीं
खाता था। इस पर अधिकारियों ने उसे इस यान का हुलिया
बयान करने को कहा।
फ्रेडरिक ने अपने रेडियो पर उस यान का हुलिया देना शुरू किया। उसके अनुसार, यान अपने आकार में लंबा मगर बनावट में पतला था। उसके ऊपर एक हरी लाइट लगी हुई थी और वह पूर्णतः किसी विशेष धातु का बना हुआ लगता था। उस रहस्यमय यान को देखकर लगता था की मानो वह फ्रेडरिक का पीछा कर रहा था।
फिर सात बजकर बारह मिनट पर फ्रेडरिक ने पुनः अधिकारियों से रेडियो संपर्क साधा। फ्रेडरिक के रेडियो संदेशानुसार वह यान उसके हवाई जहाज के करीब आता जा रहा था। शीघ्र ही वह फ्रेडरिक के हवाई जहाज के ऊपर उड़ान भरने लगा, परंतु इससे आगे क्या हुआ, यह कोई भी न जान सका, क्योंकि उस यान द्वारा फ्रेडरिक के हवाई जहाज के ऊपर उड़ान भरते ही उसका जमीन से रेडियो संपर्क टूट गया। रेडियो पर मात्र खड़खड़ाहट की आवाजे ही आती रही।
शीघ्र ही वह खड़खड़ाहट रूपी आवाजें भी बंद हो गईं। जमीन
पर मौजूद अधिकारी फ्रेडरिक से पुनः रेडियो संपर्क स्थापित
करने में नाकाम रहे। किसी अनहोनी की आशंका में अधिकारियों ने शीघ्र ही हवाई बचाव दल को जांच-पड़ताल के लिए भेजा।
उनके किसी भी प्रयास का कोई भी सार्थक परिणाम न निकला। फ्रेडरिक द्वारा संचालित उस सेसना विमान का कुछ पता न चला।
फ्रेडरिक से साथ क्या हुआ ? उसे जमीन खा गई या आसमान
निगल गया ? ये आज भी एक अनसुलझा राज ही है और शायद ही कभी इसका कोई खुलासा ही होगा, क्योंकि कई उड़न-तश्तरी विशेषज्ञ मानते की फ्रेडरिक का अपने विमान सहित उस दिन देखे जाने वाले यान ने अपहरण कर लिया था।
बहरहाल सच्चाई चाहे जो भी हो, उस दिन उड़ान पर निकला
फ्रेडरिक आज भी अपने विमान सहित लापता है।
अगर आपको कहानी पसंद आई हो तो like और share करें। इसी तरह का पोस्ट पढ़ते रसहने के लिए सब्सक्राइब करे.
Comments
Post a Comment