क्या एलियन हमारे लिए खतरा साबित हो सकता है ? : Danger from Alien
उड़न-तश्तरियों और उनमे सवार होकर धरती पर आने वाले प्राणियों से संबंधित दर्ज हजारों घटनाओं को देखने, सुनने और जानने के पश्चात कुछ ही ऐसी घटनाएं हैं, जो इन चीजों और प्राणियों के धरती पर आने के कारण का कुछ-कुछ खुलासा करती हैं।
ज्यादातर ऐसे मामलों, जिनमे लोगों ने इन प्राणियों से बाते होना बताया है, के अनुसार दोस्ताना व्यवहार लिए होते हैं।
अकसर इन प्राणियों के बारे में कहा जाता है की ये सुदूर
अंतरिक्ष में बसी किसी अति विकसित सभ्यता से संबंधित हैं,
जो मनुष्य मात्र की मदद के उद्देश्य से धरती पर आते है।
हालांकि जांचकर्ता ज्यादातर ऐसी घटनाओं को मानने से इंकार कर देते है। उनके अनुसार इस तरह की घटना का उल्लेख करने वाले किसी भी व्यक्ति की एक या दो से ज्यादा प्राणियों से मुलाकात नहीं हुई।
साथ ही ऐसी किसी घटना का उल्लेख करने वाला व्यक्ति कभी भी किसी भी अज्ञात प्राणी के साथ पूर्ण रूप से खुलकर बात या संपर्क नहीं कर पाया है।
हाँ, एक बात को जांचकर्ता निर्बाध मानते हैं की अक्सर ऐसी
घटनाओं में एक समानता तो होती है। अक्सर देखा गया है की अज्ञात उड़न-तश्तरियां या उनमे आने वाले रहस्यमय प्राणी
मनुष्य को आता देख मौके से फरार हो जाते है। कभी-कभी वे इसका ठीक उलट अर्थात देखने वाले पर हमला तक कर देते हैं।
उनके द्वारा किया गया ये हमला ज्यादातर मामलों में जानलेवा
न होकर मात्र एक चेतावनी होती है कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए। इससे एक बात स्पष्ट होती ही है कि उड़न तश्तरियाँ और उनके सवार चाहे जो कोई भी हों, अपने काम में हस्तक्षेप तो बिलकुल ही नहीं चाहते।
हाँ, एक बात को जांचकर्ता निर्बाध मानते हैं की अक्सर ऐसी
घटनाओं में एक समानता तो होती है। अक्सर देखा गया है की अज्ञात उड़न-तश्तरियां या उनमे आने वाले रहस्यमय प्राणी
मनुष्य को आता देख मौके से फरार हो जाते है। कभी-कभी वे इसका ठीक उलट अर्थात देखने वाले पर हमला तक कर देते हैं।
उनके द्वारा किया गया ये हमला ज्यादातर मामलों में जानलेवा
न होकर मात्र एक चेतावनी होती है कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए। इससे एक बात स्पष्ट होती ही है कि उड़न तश्तरियाँ और उनके सवार चाहे जो कोई भी हों, अपने काम में हस्तक्षेप तो बिलकुल ही नहीं चाहते।
उनके इस व्यवहार को देखते हुए कहा जा सकता है की शायद वे आगे चलकर मनुष्य के लिए एक ख़तरा साबित हों। बहरहाल सच्चाई क्या है ? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
उम्मीद करता हूँ क्या एलियन हमारे लिए खतरा साबित हो सकता है ? Danger from Alien कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
उम्मीद करता हूँ क्या एलियन हमारे लिए खतरा साबित हो सकता है ? Danger from Alien कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment