जब अंधेरे ने पायलट को उड़न तश्तरी से बचाया - Real Story of Alien :
4 दिसम्बर, 1952 की रात जब सारा टैक्सास शहर या तो सो
रहा था, या फिर लोग-बाग अपने-अपने कामों में मशगूल थे ! उस रात अपनी नियमित उड़ान पर निकले यूनाइटेड स्टेट्स एयर फ़ोर्स के एफ-51 यान के चालाक के साथ कभी न भूलने वाला एक हैरत अंगेज हादसा पेश आया !
रात की नीरवता भरी शांति में अपने जहाज को उड़ाते हुए एक पायलट को जरा भी गुमान न था की अगले कुछ ही क्षणों में वह शांत उड़ान उसकी बाकी जिंदगी में एक कभी न भूलने वाली हलचल बन कर रह जाएगी !
एफ-51 का वह पायलट अपनी नेवीगेशन लाइट्स को जलाए
हुए आराम से अपनी उड़ान भर रहा था, तभी सामने कुछ दूरी
पर स्थित एक चमकदार नीली आभा लिए किसी वस्तु ने उसके आराम में खलल डाला !
एफ-51 का वह पायलट अपनी नेवीगेशन लाइट्स को जलाए
हुए आराम से अपनी उड़ान भर रहा था, तभी सामने कुछ दूरी
पर स्थित एक चमकदार नीली आभा लिए किसी वस्तु ने उसके आराम में खलल डाला !
पायलट कुछ सोचता या संभालता, इससे पहले ही वह रहस्यमय नीली आभायुक्त वस्तु अपनी पूर्ण गति से एफ-51 से सीधी भिड़ंत की राह पर थी !
आख़िरी लम्हों में उस रहस्यमय नीली वस्तु ने अचानक एक मोड़ काट कर संभावित टक्कर टाल ली ! अचानक हुई उस भिड़ंत ने उस पायलट को बुरी तरह से हिलाकर रख दिया !
आख़िरी लम्हों में उस रहस्यमय नीली वस्तु ने अचानक एक मोड़ काट कर संभावित टक्कर टाल ली ! अचानक हुई उस भिड़ंत ने उस पायलट को बुरी तरह से हिलाकर रख दिया !
उस पायलट ने देखा की वह नीली आभायुक्त वास्तु अब उसके यान से ऊपर उठ रही थी ! उसके इस रवैये से साफ जाहिर था की वह चक्कर काट कर पुनः उस एफ-51 पर हमले का मन बनाए हुए थी !
इस बार एफ-51 का वह पायलट सतर्क था ! उसने तुरंत ही
अपने यान की समस्त नेवीगेशन लाइट्स बुझा दी और शीघ्रता से एक ओर गोता लगा गया ! पीछे मुड़कर देखने पर उसने देखा की नीली आभायुक्त वस्तु कुछ देर तक तो आकाश में चक्कर लगाती रही, पर उसके बाद वह एक ओर उड़ गयी !
स्पष्ट था की एफ-51 की नेवीगेशन लाइट्स के बंद होने पर अँधेरे की वजह से वह नीली आभायुक्त वस्तु उसे खोज न पाई थी ! उस रात घाटी वह घटना हवाई इतिहास की अन्य अनेक सनसनीखेज घटनाओं में से एक बन कर रह गयी !
उम्मीद करता हूँ जब अंधेरे ने पायलट को उड़न तश्तरी से बचाया - Real Story of Alien कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
इस बार एफ-51 का वह पायलट सतर्क था ! उसने तुरंत ही
अपने यान की समस्त नेवीगेशन लाइट्स बुझा दी और शीघ्रता से एक ओर गोता लगा गया ! पीछे मुड़कर देखने पर उसने देखा की नीली आभायुक्त वस्तु कुछ देर तक तो आकाश में चक्कर लगाती रही, पर उसके बाद वह एक ओर उड़ गयी !
स्पष्ट था की एफ-51 की नेवीगेशन लाइट्स के बंद होने पर अँधेरे की वजह से वह नीली आभायुक्त वस्तु उसे खोज न पाई थी ! उस रात घाटी वह घटना हवाई इतिहास की अन्य अनेक सनसनीखेज घटनाओं में से एक बन कर रह गयी !
उम्मीद करता हूँ जब अंधेरे ने पायलट को उड़न तश्तरी से बचाया - Real Story of Alien कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment