एक अद्भुत हादसा - Radioactive Effect of Alien Spaceship :
यह जिक्र बरमूडेज परिवार और उनके कुछ मित्रों के साथ घटी एक अति दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में है, जो 1969 के जुलाई माह में घटित हुई थी ! घटना वाली शाम बरमूडेज परिवार के सदस्य अपने एनओलेमा (कोलंबिया) स्थित घर में अपने कुछ मित्रों के साथ आनंद पूर्वक बात कर रहे थे !
हँसते-बतियाते कब रात हो गयी , किसी को पता ही नहीं चला ! अचानक ही उन लोगों की नजर ऊपर आकाश में स्थित एक चीज पर जा पड़ी ! उस चीज को देखकर वे सभी चौंक पड़े , क्योंकि वैसी विचित्र चीज उनमे से किसी ने भी उससे पहले कभी न देखी थी ! उन लोगों ने आकाश में एक चमकती हुई गेंदनुमा आकृति को मंडराते हुए देखा !
इस अद्भुत नज़ारे को देख रहे घर के एक बच्चे ने उस विचित्र
चीज की तरफ अपने हाथों में पकड़ी टॉर्च की रोशनी फेंकी !देखने वाले ये देखकर हैरान हो उठे की उस बच्चे के ऐसा करते ही वह चमकीला पिंड उस घर की तरफ बढ़ने लगा ! उस रहस्यमय पिंड के नजदीक आने पर सबने उसे स्पष्ट और साफ तौर पर देखा !
उस पिंड का रंग चमकीला नारंगी था और उसके नीचे आश्चर्यजनक रूप से नीली रंग की टाँगे लटक रही थी ! नारंगी रंग के उस पिंड के बीचोबीच सफेद रंग की एक पट्टी दौड़ रही थी ! ऐसी अद्भुत चीज को देखकर वे सब हैरत में पड़ गए !
अन्य उड़न-तश्तरियों से तुलनात्मक रूप से वह बहुत छोटी, लगभग 2 मीटर लंबी थी ! एर्सेसियो बरमूडेज उस आश्चर्यजनक रूप से रोशन आकृति को देखकर उसकी तरफ बढ़ने लगा, पर वह अभी उससे मात्रा 6 मीटर ही दूर था की यकायक उस रोशन पिंड ने चमकना बंद कर दिया !
बरमूडेज के विवरणानुसार उसने कुछ क्षणों के लिए उस रहस्यमय पिंड में एक साए को स्पष्ट तौर पर देखा था ! अगले ही क्षण वह पिंड उड़ता हुआ दूर चला गया !
बात आई-गई हो जाती, यदि इस घटना के ठीक दो दिन
अर्सेसियो भंयकर रूप से बीमार न हुआ होता ! उसकी दशा
को देखते हुए उसे शीर्घ ही अस्पताल ले जाया गया, किन्तु
अस्पताल में भर्ती के छह दिन के बाद अर्सेसियो की मौत हो
गयी !
उसके डॉक्टरों के अनुसार उसके सारे लक्षण इस बात
का संकेत देते थे की वह किसी भयंकर रूप से रेडियोधर्मी
विकिरण के प्रभाव में आया था !
उड़न-तश्तरियों से संबंधित अनेक मामलों में यह पाया गया है
की वे कभी-कभी रेडियोधर्मी प्रभाव (radioactive effect ) प्रभाव भी रखती हैं ! क्या उस रात देखी गयी वह रहस्यमय
चीज रेडियोधर्मी प्रभाव लिए थी, और क्या उसी ने बरमूडेज
की जान ली थी ? बरमूडेज से संबंधित ये सारे सवाल आज भी एक अनसुलझे रहस्य ही है !
अगर आपको मेरी कहानी पसंद आई हो तो like और share जरूर करे !
इसी तरह की कहानियों को पढ़ते रहने के लिए मुझे subscribe करे और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
का संकेत देते थे की वह किसी भयंकर रूप से रेडियोधर्मी
विकिरण के प्रभाव में आया था !
उड़न-तश्तरियों से संबंधित अनेक मामलों में यह पाया गया है
की वे कभी-कभी रेडियोधर्मी प्रभाव (radioactive effect ) प्रभाव भी रखती हैं ! क्या उस रात देखी गयी वह रहस्यमय
चीज रेडियोधर्मी प्रभाव लिए थी, और क्या उसी ने बरमूडेज
की जान ली थी ? बरमूडेज से संबंधित ये सारे सवाल आज भी एक अनसुलझे रहस्य ही है !
अगर आपको मेरी कहानी पसंद आई हो तो like और share जरूर करे !
इसी तरह की कहानियों को पढ़ते रहने के लिए मुझे subscribe करे और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
We have given you great information, we hope that you will continue to provide such information even further. Read More Blogs...Duniya Ki Adbhut दुनिया की अद्भुत आश्चर्यजनक बातें
ReplyDelete