अज्ञात उड़ती हुई चीज : Real Story of Alien -
अज्ञात उड़ती हुई चीज
ऐसे यान जिनके बारे में कुछ भी नहीं जानते, मसलन वे क्या हैं
और कहाँ से आए हैं, को हम उड़न-तश्तरियां कह देते हैं. परंतु ध्यान रहे कि 'उड़न-तश्तरी' शब्द मात्र ऐसे अज्ञात यानों को
संबोधित करने के लिए प्रयुक्त एक शब्द ही है और यह कतई
जरुरी नहीं की हर अज्ञात यान आकार में तश्तरीनुमा ही हो !
ये चमकती हुई रौशनी के रूप में, डिस्क आकार में और सिगार आकार में भी हो सकते हैं ! ठीक इसी प्रकार यह जरुरी नहीं की हर अज्ञात उड़ती चीज कोई यान ही हो. कहने का तातपर्य यह है कि प्रथम दृष्टि में हर वह चीज जो उड़ रही हो और जिसके बारे में हम नहीं जानते, उसे हम उड़ती हुई अज्ञात चीज कह सकते हैं !
परंतु कई बार ऐसा भी होता है, जबकि यह सुनिशित करना
मुश्किल हो जाता है की दिखाई दिखाई देने वाली चीज कोई
अज्ञात उड़ता यान (अर्थात उड़न-तश्तरी) है अथवा कोई अन्य
अज्ञात उड़ती चीज है, (कोई प्राणी आदि) या फिर कहीं वह इन दोनों का मेल तो नहीं ?
ऐसी ही एकी रोमांचकारी घटना सं 1868 में चिली में घटी ! यह घटना आज भी किसी निश्चित तथ्य पर नहीं पहुंची है कि देखी जाने वाली चीज वास्तव में क्या थी ?
खदान में काम करने वाला मजदूरों का एक दल अपना काम
समाप्त कर खदानों से बाहर निकल आया था ! अचानक उन
सब ने ऊपर आकाश में से एक विचित्र आवाज आती सुना !
ऊपर देखने पर उनहोंने जो कुछ देखा, उसे वे सभी अपनी शेष जिंदगी भुला ना पाए !
उन मजदूरों के विवरणानुसार उस अद्भुत प्राणी की आँखे बहुत बड़ी-बड़ी और लाल थी ! उसका शरीर किसी विशाल सांप की तरह लंबा था ! वह विचित्र प्राणी हवा में अपने दो विशाल पंखों के सहारे उड़ रहा था ! उसके पंखों का रंग भूरा था ! उसका संपूर्ण शरीर पंखो से ढका हुआ था ! इन पंखों की आपस में रगड़ से धातु के टकराने की ध्वनि आ रही थी !
तब से लेकर आज तक वैज्ञानिक इस विवरण के अनुसार दर्ज
इस अद्भुत प्राणी के बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ हैं ! वह
रहस्यमय चीज क्या वाकई में कोई प्राणी था या फिर अज्ञात
लोक से आया कोई अद्भुत यान, जिसे अपनी अज्ञानता की
वजह से तत्कालीन मजदूर कुछ और ही समझ बैठे ? यह एक
कभी न सुलझने वाला प्रश्न है, परंतु एक बात तो तय है की उस दिन वहां से होकर कुछ अद्भुत चीज जरूर गुज़री थी ! वह चाहे जो कुछ भी रही हो !
उम्मीद करता हूँ अज्ञात उड़ती हुई चीज : Real Story of Alien कहानी आपको पसंद आया होगा।
Alien से संबंधित इसी तरह के real और mysterious story का नोटिफिकेशन पाने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और Alien Ki Duniya फेसबुक पेज को लाइक करें।
Comments
Post a Comment